स्मैकडाउन 1000 का एपिसोड देखने को मिला। इस शो में WWE ने कई लैजेंड्स को भी इनवाइट किया था। आज से कई साल पहले WWE ने अपने दूसरे शो स्मैकडाउन की शुरुआत की थी और इस शो ने अपना 1000 वां एपिसोड भी पूरा किया।
इस मौके का जश्न मनाने के लिए WWE ने कई सैगमेंट्स को बुक किया जो देखने में काफी अच्छे लग रहे थे यह एक ऐसा शो था जिसमें बुरी से ज्यादा अच्छी चीजें हुई थी लेकिन फिर भी कुछ चीजें ऐसी थी जो कि नहीं होती तो अच्छा होता। आइए जानें इस शो से जुड़ी अच्छी और बुरी बातें:
#1 अच्छी: रे मिस्टीरियो की वापसी
ऐसा अक्सर होता है जब कोई रैसलर रिंग के अंदर ज्यादा समय तक नहीं लड़ता और वह अचानक रिंग में वापसी करता है तो वह रिंग रस्ट का शिकार हो जाता है। रिंग रस्ट में रैसलर्स किसी साधारण मूव को करने में भी काफी परेशान होते हुए नजर आते हैं। हालांकि ऐसा रे मिस्टीरियो के बारे में नहीं कहा जा सकता है आज उन्होंने काफी शानदार परफॉर्मेंस दी और मैच के दौरान किसी भी फैन को यह नहीं लगा होगा कि अब वह 40 से ज्यादा की उम्र के हो चुके हैं।
यह मुकाबला शायद नाकामुरा के WWE करियर का अब तक का सबसे अच्छा मुकाबला भी था। काफी सारे फैंस WWE वर्ल्ड कप के क्वालीफायर्स से गुस्सा थे क्योंकि उनमें से ज्यादातर रैसलर अमेरिका के थे। हालांकि मिस्टीरियो की जीत से फैंस सिर्फ खुश नज़र आएं। आज की स्मैकडाउन में दो क्वालीफायर्स मुकाबले हुए जिनमें से पहला मुकाबला द मिज़ और रुसेव के बीच में था और दूसरा नाकामुरा बनाम मिस्टीरियो के बीच एडन इंग्लिश की दखल अंदाजी के कारण मिज़ ने अपना मुकाबला जीत लिया।
वहीं मिस्टीरियो ने नाकामुरा के ऊपर साफ जीत दर्ज की। हालांकि बेहतर होता अगर नाकामुरा की हार डिसक्वालीफिकेशन के चलते होती है क्योंकि वह एक चैंपियन है और जब कोई चैंपियन शो में सीधा हारता है। खासकर की एक हील तब उसे काफी नुकसान होता है।
#1 बुरी: द अंडरटेकर की वापसी
शो मे अंडरटेकर की वापसी होने से काफी सारे फैंस खुश थे लेकिन फिर भी अगर यह ना होता तो ज्यादा बेहतर होता। जाहिर सी बात है कि शो को टाइम की कमी थी और अंडरटेकर को भी नजर आना था क्योंकि कंपनी ने उन्हें एडवर्टाइज किया था। वह शो के अंत में नजर आए और उन्होंने सिर्फ 3 शब्द कहे अपने विरोधी डी जनरेशन एक्स के बारे में।
हालांकि अगर वह ऐसा नहीं करते तो ज्यादा बेहतर होता और शायद यह स्मैकडाउन 1000 की सबसे बुरी चीज थी। जॉन सीना ने पहले से रिकॉर्ड किये गए प्रोमो को देखकर अपनी झलक दिखाई और अगर अंडरटेकर भी ऐसा करते तो ज्यादा बेहतर होता।
इसके अलावा अगर हमें किसी भी तरह से ट्रिपल एच और अंडरटेकर का टकराव देखने को मिलता तो फैंस भी काफी खुश होते और WWE क्राउन ज्वेल में हो रहे इन के मुकाबले को भी प्रमोट किया जा सकता था। हालांकि WWE ने ऐसा नहीं सोचा और इसलिए मंडे नाइट की तरह ही अंडरटेकर ने एक छोटा सा प्रोमो दिया।
#2 अच्छी: बैकी लिंच ने एज की बात नहीं सुनी
स्मैकडाउन इतना बड़ा नहीं होता जितना वह आज है अगर WWE सुपरस्टार एच इस ब्रांड के लिए काम नहीं करते। एच को इस शो के लिए एडवरटाइज नहीं किया गया था लेकिन फिर भी वह अपनी झलक दिखाने आए। उनके साथ-साथ शो में दो गेस्ट भी आए थे जो कि बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर थे। शो के दौरान एज ने बताया कि बैकी आज कितनी बड़ी सुपरस्टार बन चुकी हैं।
वह अपनी तुलना बाकी लिंच करने लगे और यह भी बताया कि कैसे वह भी एक टॉप सुपरस्टार नहीं बनने वाले थे लेकिन हालातों ने उन्हें कंपनी का एक बड़ा स्टार बना दिया। उसके बाद उन्होंने बताया कि मैं कि जिस तरह की दोस्ती को तोड़ा वह बिल्कुल भी सही नहीं था लेकिन तभी लिंच उनके खिलाफ भी हो गई और एच को वापस बैकस्टेज में जाने के लिए कहने लगी क्योंकि वह एज की गर्दन को चोट नहीं पहुंचाना चाहती थी।
ऐसा सुनकर तो हर फैन लिंच पर गुस्सा करता लेकिन फिर भी फैंस बैकी को चीयर कर रहे थे। इससे पता लगता है कि बैकी लिंच इस समय WWE की सबसे अच्छी महिला रैसलर बन चुकी हैं।
#2 बुरी: मौका गंवा दिया
WWE वर्ल्ड कप के लिए दो क्वालीफायर मुकाबले होने वाले थे। एक मुकाबले को रे मिस्टीरियो ने जीता जबकि दूसरा मुकाबला जो कि रूसेव और द मिज़ के बीच में था उसे मिज़ ने जीत लिया। मैच के दौरान एडन ने दखलअंदाजी की और इसके कारण रूसेव हार गए।
एक बार से WWE ने बड़ी गलती की क्योंकि अब इस वर्ल्ड कप में साथ अमेरिकी रैसलर्स हो चुके हैं जबकि हर देश के सुपरस्टार स्कोर इस बैटल रॉयल का हिस्सा होना चाहिए था। रुसेव को एक अच्छे पुश की सख्त जरूरत है और इस मौके का इस्तेमाल WWE करके रूसेव को बड़ा स्टार बना सकती थी लेकिन उन्होंने एडन के साथ चल रही उनकी दुश्मनी को जारी रखा और मिज़ को जितवा दिया।
हालांकि अगर ऐसा नहीं होता तब ज्यादा अच्छा होता। एडन WWE वर्ल्ड कप में आकर भी रुसेव को मैच हरवा सकते थे, लेकिन अगर सच कहा जाए तो इस शो के सभी क्वालीफायर्स अमेरिकन हैं । रे मिस्टीरियो भी मेक्सिको से नहीं बल्कि अमेरिका से हैं।
#3 अच्छी: बतिस्ता बनाम ट्रिपल एच?
स्मैकडाउन में हमें रॉ का मशहूर दल एवोल्यूशन एक बार फिर मिलते में नजर आया। दल में रिक फ्लेयर, ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता थे। बतिस्ता ने सब की तारीफ की और WWE यूनिवर्स को शुक्रिया कहा।
उसके बाद उन्होंने रिक फ्लेयर की तारीफ की, रैंडी ऑर्टन की तारीफ की और ट्रिपल एच की भी तारीफ की लेकिन तभी उन्होंने कहा कि ट्रिपल एच ने कंपनी में सब कुछ हासिल कर लिया है लेकिन आज तक उन्हें हराया नहीं है। अब यह सब देख कर तो यही लग रहा है कि अगले साल रैसलमेनिया 35 के लिए WWE इस मुकाबले को तीज कर रही है।
अगर यह मुकाबला होता है तब शायद बतिस्ता का यह कंपनी में आखिरी मुकाबला हो लेकिन फिर भी यह सैगमेंट देखने में काफी अच्छा था। अब यह देखना होगा कि आने वाले समय में यह स्टोरीलाइन क्या मोड़ लेती है।
#3 बुरी: डेनियल ब्रायन पिन हुए
WWE सुपर शो-डाउन में डेनियल ब्रायन ने द मिज़ को हराकर WWE चैंपियनशिप के लिए हो रहे नंबर वन कंटेनर मुकाबले को जीता। आज की स्मैकडाउन में हमें एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन मिल कर द उसोज़ के खिलाफ लड़ते हुए नजर आएं। इन दोनों के बीच इस समय मैच बुक हो चुका है।
यह दोनों इस दुश्मनी में बेबीफेस हैं और जब भी दो बेबीफेस के बीच दुश्मनी होती है तब WWE सिर्फ एक चीज करती है और वो दोनों के बीच गलतफहमी को पैदा करना है। इस बार भी ऐसा ही हुआ और मैच के दौरान डेनियल ब्रायन ने गलती से एजे स्टाइल्स पर हमला भी कर दिया था।
इससे यह तो साफ है कि WWE इन दोनों की दुश्मनी को बड़ा दिखाना चाह रही है लेकिन मैच के आखिर में जब ब्रायन पिन हुए तब काफी सारे फैंस चौक गए थे। आने वाले समय में एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन के बीच मुकाबला होने वाला है। ऐसे में नंबर 1 कन्टेंडर कोई मुकाबला हार जाए तो वह कमजोर लगने लगता है।
#4 बुरी/ अच्छी: टाइटल चेंज
यह काफी अच्छी बात है कि द बार बार अब स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस बन चुके हैं। रैसलमेनिया 34 में WWE ने अपनी पूरी कोशिश कर के इस टीम को मजाक बना दिया था। अब यह टीम फिर से चैंपियंस बन चुकी है और एक हील टीम के चैंपियन बनने से कई नई चीजें शो में दिखती हैं। द न्यू डे टैग टीम चैंपियंस के तौर पर ज्यादा अच्छी नहीं लग रही थी लेकिन वहीं द बिग शो की इस मैच में दखल अंदाजी जरूरी नहीं थी।
आते ही उन्होंने अपना हील टर्न किया उनके करियर में वैसे भी फेस और हील काफी ज्यादा हो चुके हैं। अगर द बार सीधे न्यू डे को हराती या चीटिंग करके भी ऐसा करती तब ज्यादा बेकार नहीं लगता। क्या द बिग शो आने वाले समय में द बार को जॉइन करने वाले हैं? हाल ही में उनका करियर फिर से शुरू हुआ है और काफी समय बाद उन्होंने रिंग में अपना मैच भी लड़ा है लेकिन अगर ऐसे में WWE उन्हें खराब तरीके से बुक करेगी तो उनका यह रन भी बेकार बन जाएगा।
लेखक- रिजु दासगुप्ता अनुवादक-ईशान शर्मा