WWE SmackDown1000: शो की अच्छी और बुरी बातें 

wwe cover image

#2 अच्छी: बैकी लिंच ने एज की बात नहीं सुनी

Ad
Becky Lynch continues to be the best part of SmackDown Live

स्मैकडाउन इतना बड़ा नहीं होता जितना वह आज है अगर WWE सुपरस्टार एच इस ब्रांड के लिए काम नहीं करते। एच को इस शो के लिए एडवरटाइज नहीं किया गया था लेकिन फिर भी वह अपनी झलक दिखाने आए। उनके साथ-साथ शो में दो गेस्ट भी आए थे जो कि बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर थे। शो के दौरान एज ने बताया कि बैकी आज कितनी बड़ी सुपरस्टार बन चुकी हैं।

Ad

वह अपनी तुलना बाकी लिंच करने लगे और यह भी बताया कि कैसे वह भी एक टॉप सुपरस्टार नहीं बनने वाले थे लेकिन हालातों ने उन्हें कंपनी का एक बड़ा स्टार बना दिया। उसके बाद उन्होंने बताया कि मैं कि जिस तरह की दोस्ती को तोड़ा वह बिल्कुल भी सही नहीं था लेकिन तभी लिंच उनके खिलाफ भी हो गई और एच को वापस बैकस्टेज में जाने के लिए कहने लगी क्योंकि वह एज की गर्दन को चोट नहीं पहुंचाना चाहती थी।

ऐसा सुनकर तो हर फैन लिंच पर गुस्सा करता लेकिन फिर भी फैंस बैकी को चीयर कर रहे थे। इससे पता लगता है कि बैकी लिंच इस समय WWE की सबसे अच्छी महिला रैसलर बन चुकी हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications