WWE SmackDown1000: शो की अच्छी और बुरी बातें 

Evolution was one of the best things about SmackDown 1000

#3 अच्छी: बतिस्ता बनाम ट्रिपल एच?

Ad
Could we finally see this dream match take place at WrestleMania 35?

स्मैकडाउन में हमें रॉ का मशहूर दल एवोल्यूशन एक बार फिर मिलते में नजर आया। दल में रिक फ्लेयर, ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता थे। बतिस्ता ने सब की तारीफ की और WWE यूनिवर्स को शुक्रिया कहा।

Ad

उसके बाद उन्होंने रिक फ्लेयर की तारीफ की, रैंडी ऑर्टन की तारीफ की और ट्रिपल एच की भी तारीफ की लेकिन तभी उन्होंने कहा कि ट्रिपल एच ने कंपनी में सब कुछ हासिल कर लिया है लेकिन आज तक उन्हें हराया नहीं है। अब यह सब देख कर तो यही लग रहा है कि अगले साल रैसलमेनिया 35 के लिए WWE इस मुकाबले को तीज कर रही है।

अगर यह मुकाबला होता है तब शायद बतिस्ता का यह कंपनी में आखिरी मुकाबला हो लेकिन फिर भी यह सैगमेंट देखने में काफी अच्छा था। अब यह देखना होगा कि आने वाले समय में यह स्टोरीलाइन क्या मोड़ लेती है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications