WWE SmackDown1000: शो की अच्छी और बुरी बातें 

Evolution was one of the best things about SmackDown 1000

#3 बुरी: डेनियल ब्रायन पिन हुए

Ad
Did this match really need to happen at all?

WWE सुपर शो-डाउन में डेनियल ब्रायन ने द मिज़ को हराकर WWE चैंपियनशिप के लिए हो रहे नंबर वन कंटेनर मुकाबले को जीता। आज की स्मैकडाउन में हमें एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन मिल कर द उसोज़ के खिलाफ लड़ते हुए नजर आएं। इन दोनों के बीच इस समय मैच बुक हो चुका है।

Ad

यह दोनों इस दुश्मनी में बेबीफेस हैं और जब भी दो बेबीफेस के बीच दुश्मनी होती है तब WWE सिर्फ एक चीज करती है और वो दोनों के बीच गलतफहमी को पैदा करना है। इस बार भी ऐसा ही हुआ और मैच के दौरान डेनियल ब्रायन ने गलती से एजे स्टाइल्स पर हमला भी कर दिया था।

इससे यह तो साफ है कि WWE इन दोनों की दुश्मनी को बड़ा दिखाना चाह रही है लेकिन मैच के आखिर में जब ब्रायन पिन हुए तब काफी सारे फैंस चौक गए थे। आने वाले समय में एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन के बीच मुकाबला होने वाला है। ऐसे में नंबर 1 कन्टेंडर कोई मुकाबला हार जाए तो वह कमजोर लगने लगता है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications