इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का खास एपिसोड देखने को मिलने वाला है। इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड Crown Jewel से पहले ब्लू ब्रांड का आखिरी एपिसोड होने जा रहा है। यही नहीं इस हफ्ते SmackDown के SuperSized एपिसोड का आयोजन होने जा रहा है और बता दें, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का शो आम शो की तुलना में आधा घंटा ज्यादा लंबा होगा। इस हफ्ते के शो के लिए पहले ही कई मैचों की घोषणा की जा चुकी है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)यही नहीं, इस हफ्ते SmackDown के शो के दौरान King और Queen of the Ring टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच भी देखने को मिलेंगे। साथ ही ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की भी वापसी होने जा रही है। यही कारण है कि इस हफ्ते के शो के दौरान WWE को गलतियां करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसी बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते SmackDown के शो के दौरान नहीं होनी चाहिए।4- WWE SmackDown में साशा बैंक्स और बैकी लिंच के मैच का क्लीन अंत View this post on Instagram A post shared by The Man (@beckylynchwwe)SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान नॉन टाइटल मैच में WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स का सामना करने जा रही हैं। बता दें, साशा ने Extreme Rules में वापसी करते हुए बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर पर हमला कर दिया था। अब Crown Jewel में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में ये तीनों सुपरस्टार्स ट्रिपल थ्रेट मैच में कम्पीट करते हुए नजर आएंगे।यही वजह है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में होने जा रहे बैकी लिंच vs साशा बैंक्स का मैच काफी महत्व रखता है और ये दोनों ही सुपरस्टार्स यह मैच जीतकर Crown Jewel से पहले मोमेंटम हासिल करना चाहेंगी। हालांकि, इस मैच का क्लीन अंत नहीं होना चाहिए क्योंकि क्लीन हार से इन दोनों ही सुपरस्टार्स को काफी नुकसान होगा। चूंकि, Crown Jewel में बियांका ब्लेयर भी बैकी लिंच और साशा बैंक्स के मैच का हिस्सा हैं इसलिए इस हफ्ते के शो में होने जा रहे बैकी vs साशा बैंक्स के मैच का अंत बियांका के दखल के जरिए होना चाहिए।