WWE में इस हफ्ते स्मैकडाउन (Smackdown) में Day1 पीपीवी से जुड़े कई धमाकेदार मैच, प्रोमो और सैगमेंट्स देखने को मिले। क्रिसमस स्पेशल 12-मैन बैटल रॉयल का ऐलान हुआ, जिसके विजेता को WWE आईसी टाइटल शॉट मिलेगा, वहीं कुछ सुपरस्टार्स को मैचों में बड़े उलटफेर का शिकार भी होना पड़ा है।ड्रू मैकइंटायर, हैप्पी कॉर्बिन और नटालिया की नई स्टोरीलाइन शुरू होने के संकेत मिले, वहीं भारतीय सुपरस्टार्स जिंदर महल और शैंकी की हार का सिलसिला इस हफ्ते SmackDown में भी जारी रहा। शो में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी ने भी दिलचस्प मोड़ ले लिया है।आपको याद दिला दें कि पिछले हफ्ते लैसनर ने पॉल हेमन को अपना एडवोकेट कहकर पुकारा था। एक ऐसी बात जिसने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सच का रूप ले लिया है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 4 बड़ी चीज़ों पर जिन्होंने इस हफ्ते SmackDown को सबसे ज्यादा यादगार बनाया है।WWE SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को पिन होना पड़ाWWE@WWEToni Storm has pinned the #SmackDown Women's Champion!Toni & @SashaBanksWWE take down @MsCharlotteWWE & @ShotziWWE on #SmackDown6:57 AM · Dec 18, 20212270452Toni Storm has pinned the #SmackDown Women's Champion!Toni & @SashaBanksWWE take down @MsCharlotteWWE & @ShotziWWE on #SmackDown https://t.co/LgQzobphXaशार्लेट फ्लेयर पिछले कई महीनों से SmackDown विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं और पिछले कुछ हफ्तों में टोनी स्टॉर्म उनकी सबसे बड़ी चैलेंजर के रूप में उभर कर सामने आई हैं। दूसरी ओर पूर्व चैंपियन साशा बैंक्स भी इस स्टोरीलाइन के सैगमेंट्स में नजर आती रही हैं, जिसने इस फ्यूड को रोचक बना दिया है।इस हफ्ते शार्लेट ने शॉट्जी के साथ टीम बनाकर साशा और स्टॉर्म की टीम का सामना किया। मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, वहीं शार्लेट और साशा की भिड़ंत को क्राउड ने जबरदस्त तरीके से चीयर भी किया, लेकिन अंत में ऐसा कुछ देखने को मिला जिसकी शायद किसी ने उम्मीद नहीं की थी।WWE@WWENo Way Home for @MsCharlotteWWE!#SmackDown @SashaBanksWWE6:40 AM · Dec 18, 20212298484No Way Home for @MsCharlotteWWE!#SmackDown @SashaBanksWWE https://t.co/dPjAcXbKD7द क्वीन, स्टॉर्म पर मूनसॉल्ट लगाने वाली थीं, लेकिन स्टॉर्म ने उसे काउंटर कर मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन को रोल-अप करते हुए पिन के जरिए जीत हासिल की। आपको याद दिला दें कि पिछले हफ्ते भी स्टॉर्म ने शार्लेट को मात दी थी और अब अगले हफ्ते SmackDown में शार्लेट को स्टॉर्म के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा।