रोमन रेंस ने पॉल हेमन पर अटैक किया
रोमन रेंस की SummerSlam 2020 में वापसी के बाद पॉल हेमन उनके स्पेशल काउंसिल बने थे। मगर उस समय खबरें बनने लगी थीं कि जब ब्रॉक लैसनर की वापसी होगी, क्या तब भी रेंस को हेमन का साथ मिलता रहेगा। आखिरकार लैसनर ने SummerSlam 2021 में वापसी की, जिसके बाद कई मौकों पर हेमन के रेंस से अलग होने के संकेत मिलते रहे।
आखिरकार इस हफ्ते SmackDown में रेंस ने गुस्से में हेमन को सुपरमैन पंच लगाने के बाद स्टील चेयर से भी हमला करने की कोशिश की। जिसके बाद लैसनर बाहर आए और वहां मौजूद सभी लोगों की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी।
Edited by Aakanksha