2 सुपरस्टार्स जो इस हफ्ते SmackDown में फ्लॉप साबित हुए और 3 जिन्होंने प्रभावित किया 

जे उसो को SmackDown में रोमन रेंस के गुस्से का सामना करना पड़ा
जे उसो को SmackDown में रोमन रेंस के गुस्से का सामना करना पड़ा

इस हफ्ते WWE SmackDown का शो फैंस के लिए काफी रोचक साबित हुआ और आपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown शो के मेन इवेंट में केविन ओवेंस और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस एक्शन में दिखाई दिए। आपको बता दें, शो के मेन इवेंट में द बिग डॉग अपने कजिन जे उसो के साथ टीम बनाकर केविन ओवेंस और ओटिस के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर आए थे।

ये भी पढ़ें: 4 बड़ी चीजें जो WWE ने SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई

इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown के दौरान WWE के अगले पीपीवी TLC के लिए दो बड़े टाइटल मैच की घोषणा हुई। आपको बता दें, रोमन रेंस TLC पीपीवी में केविन ओवेंस के खिलाफ टेबल, लैडर्स और चेयर्स मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। वहीं, एक और टाइटल मैच में साशा बैंक्स, कार्मेला के खिलाफ अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड करने जा रही है।

इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते के शो में फ्लॉप साबित हुए और 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने प्रभावित किया।

1- रोमन रेंस ने SmackDown में प्रभावित किया

रोमन रेंस ने इस हफ्ते SmackDown की शुरुआत एक इंटरव्यू सैगमेंट के साथ की और इस दौरान वह होस्ट कायला ब्रैंक्सटन को लगातार नीचा दिखाते रहें। इसके बाद रेंस ने जे उसो पर भी तंज कसते हुए उसो को मिल रहे पुश का जिम्मेदार खुद को बताया। जल्द ही, केविन ओवेंस भी वहां आ गए जिसके बाद शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस, जे उसो के साथ टीम बनाकर केविन ओवेंस और ओटिस के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर आए।

रोमन इस मैच के लिए देर से पहुंचे थे और इसका फायदा उठाकर ओवेंस और ओटिस ने जे उसो पर हमला बोल दिया। इसके बाद द बिग डॉग ने एंट्री करते हुए अपने कजिन की मदद की, हालांकि, जब मैच के आखिरी पलों में रोमन ने उसो से टैग मांगा तो उन्होंने टैग देने से इंकार कर दिया। इसके बाद रोमन ने गुस्से में रिंग में आकर ओवेंस को सबमिशन में जकड़ लिया जिसकी वजह से मैच डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त हुआ।

रोमन ने उनका ऑर्डर न मानने के लिए इसके बाद जे उसो की भी जमकर पिटाई कर दी और यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में इन दोनों भाइयों के रिश्ते में क्या बदलाव आने वाला है।

1- बेली SmackDown में फ्लॉप साबित हुई

बेली
बेली

बेली ने इस हफ्ते SmackDown में नटालिया का सामना किया और इस दौरान बियांका ब्लेयर भी कमेंट्री टीम में मौजूद थी। बेली इस मैच के दौरान बीच-बीच में बियांका से बहस कर रही थी लेकिन इस मैच में उनकी परफॉर्मेंस काफी खराब थी और यही वजह है कि नटालिया यह मैच जीतने में कामयाब रही।

ऐसा लग रहा है कि WWE जल्द ही बेली और बियांका ब्लेयर के बीच फ्यूड शुरू करने जा रही है इसलिए उन्हें पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन बेली को कमजोर सुपरस्टार के रूप में बुक करने से बचना होगा।

2- केविन ओवेंस ने SmackDown में प्रभावित किया

केविन ओवेंस
केविन ओवेंस

केविन ओवेंस ने पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस को चैलेंज किया था और इस हफ्ते उन्होंने ट्राइबल चीफ को TLC पीपीवी में टाइटल मैच के लिए चैलेंज किया। हालांकि, द बिग डॉग ने उनकी बात नहीं मानी लेकिन WWE ने TLC पीपीवी के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होने की मुहर लगा दी है।

इस शो के मेन इवेंट में रोमन ने ओटिस को इतनी बुरी तरह मारा कि वह इसके बाद वह पूरे मैच में एक्शन में नही दिखाई दिए। हालांकि, केविन इस मैच में रोमन और जे उसो के खिलाफ अकेले पड़ गए लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अकेले ही रोमन और उसो का डटकर सामना किया।

2- मर्फी SmackDown में फ्लॉप साबित हुए

मर्फी
मर्फी

मर्फी का इस हफ्ते Smackdown में परफॉर्मेंस उतना बुरा नहीं था लेकिन इस हफ्ते कॉर्बिन के खिलाफ मैच के दौरान उनकी काफी खराब बुकिंग हुई। पिछले हफ्ते के शो के दौरान मर्फी, मिस्टीरियो परिवार की मदद से कॉर्बिन को हराने में कामयाब रहे थे लेकिन इस हफ्ते के शो में वह कॉर्बिन के बैकअप के हाथों मिस्टीरियो परिवार को पिटने से बचाने के चक्कर में मैच गंवा बैठे।

3- जे उसो ने SmackDown में सबको प्रभावित किया

जे उसो
जे उसो

यह कहना गलत नहीं होगा कि रोमन रेंस के साथ आने के बाद से ही जे उसो को काफी फायदा हुआ है। गौर करने वाली बात यह है कि रोमन रेंस यूनिटी की बात करते हैं लेकिन वह हमेशा खुद की ही परवाह करते हैं। वहीं, दूसरी तरफ जे उसो SmackDown को डोमिनेंट करने में ट्राइबल चीफ की पूरी मदद कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी रोमन उनसे खुश नही हैं।

इस हफ्ते SmackDown में भी जे उसो ने चीजों को अपने हाथ में लेकर रोमन को प्रभावित करने की कोशिश की लेकिन रोमन को उसो की यह हरकत पसंद नहीं आई और उन्होंने उसो पर हमला कर दिया। जे उसो इस रोल में काफी जंच रहे हैं और यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में उनकी किस तरह बुकिंग होने वाली है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now