इस हफ्ते WWE SmackDown का शो फैंस के लिए काफी रोचक साबित हुआ और आपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown शो के मेन इवेंट में केविन ओवेंस और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस एक्शन में दिखाई दिए। आपको बता दें, शो के मेन इवेंट में द बिग डॉग अपने कजिन जे उसो के साथ टीम बनाकर केविन ओवेंस और ओटिस के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर आए थे।
ये भी पढ़ें: 4 बड़ी चीजें जो WWE ने SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई
इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown के दौरान WWE के अगले पीपीवी TLC के लिए दो बड़े टाइटल मैच की घोषणा हुई। आपको बता दें, रोमन रेंस TLC पीपीवी में केविन ओवेंस के खिलाफ टेबल, लैडर्स और चेयर्स मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। वहीं, एक और टाइटल मैच में साशा बैंक्स, कार्मेला के खिलाफ अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड करने जा रही है।
इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते के शो में फ्लॉप साबित हुए और 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने प्रभावित किया।
1- रोमन रेंस ने SmackDown में प्रभावित किया
रोमन रेंस ने इस हफ्ते SmackDown की शुरुआत एक इंटरव्यू सैगमेंट के साथ की और इस दौरान वह होस्ट कायला ब्रैंक्सटन को लगातार नीचा दिखाते रहें। इसके बाद रेंस ने जे उसो पर भी तंज कसते हुए उसो को मिल रहे पुश का जिम्मेदार खुद को बताया। जल्द ही, केविन ओवेंस भी वहां आ गए जिसके बाद शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस, जे उसो के साथ टीम बनाकर केविन ओवेंस और ओटिस के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर आए।
रोमन इस मैच के लिए देर से पहुंचे थे और इसका फायदा उठाकर ओवेंस और ओटिस ने जे उसो पर हमला बोल दिया। इसके बाद द बिग डॉग ने एंट्री करते हुए अपने कजिन की मदद की, हालांकि, जब मैच के आखिरी पलों में रोमन ने उसो से टैग मांगा तो उन्होंने टैग देने से इंकार कर दिया। इसके बाद रोमन ने गुस्से में रिंग में आकर ओवेंस को सबमिशन में जकड़ लिया जिसकी वजह से मैच डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त हुआ।
रोमन ने उनका ऑर्डर न मानने के लिए इसके बाद जे उसो की भी जमकर पिटाई कर दी और यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में इन दोनों भाइयों के रिश्ते में क्या बदलाव आने वाला है।