इस हफ्ते हुआ WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी ज्यादा जबरदस्त रहा। शो में साल के आखिरी पे-पर-व्यू टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स (TLC 2020) के लिए अहम मैचों का ऐलान तो किया ही गया, साथ ही में शो में कई और कहानी भी आगे बढ़ती हुई दिखाई दी।
यह कहना गलत नहीं होगा कि एक बार फिर WWE SmackDown का एपिसोड पूरी तरह से रोमन रेंस के ईर्द-गिर्द ही घूमते हुए नजर आया, जिसमें TLC के लिए उनके मैच का ऐलान भी आखिरकार हो गया और साथ ही में उन्होंने पिछले हफ्ते हुई बुरी बेइज्जती का बदला भी इस हफ्ते अच्छे से लिया।
यह भी पढ़ें: WWE TLC के लिए रोमन रेंस का 121 किलो के रेसलर के खिलाफ मैच का ऐलान, मुकाबले के लिए जोड़ी गई खतरनाक शर्त
इसके अलावा भी SmackDown के एपिसोड में दूसरी चैंपियनशिप में भी अहम डेवलेपमेंट देखने को मिली। अब बिना किसी देरी के आइए नजर डालते हैं WWE ने SmackDown के एपिसोड के जरिए क्या-क्या बताने की कोशिश की है:
#WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप हारने के बाद बेली के मोमेंटम भी खत्म?
बेली ने बतौर WWE SmackDown विमेंस चैंपियन बहुत ही ज्यादा शानदार काम किया, लेकिन अब वो अपनी चैंपियनशिप को साशा बैंक्स के खिलाफ हार चुकी हैं और उनके खिलाफ फिउड का अंत भी हो चुका है। हालांकि साशा बैंक्स के खिलाफ फिउड के बाद बेली सर्वाइवर सीरीज में टीम SmackDown का हिस्सा थीं।
उस मैच में बेली कुछ खास नहीं कर पाई थी और बहुत जल्द ही एलिमिनेट भी गई थीं। इस हफ्ते WWE SmackDown में भी बेली को नटालिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जोकि काफी चौंकाने वाला फैसला रहा।
यह भी पढ़ें: 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें मैच हारने के बाद एक साथ रोमन रेंस ने पीट-पीटकर किया था 'अधमरा'
यह साफ तौर पर दिखाता है कि बेली के लिए अभी मोमेंटम खत्म हो रहा है और उनकी अगली फिउड जहां तक उम्मीद है बियांका ब्लेयर के खिलाफ ही होने वाली हैं। इस फिउड में हो सकता है ब्लेयर को बेली के खिलाफ जीत के साथ उनके पुश की शुरुआत हो सकती है और बेली को वापस ऊपर आने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
#) WWE SmackDown में जारी रहेगी मर्फी और किंग कॉर्बिन की फिउड
पिछले हफ्ते WWE SmackDown में मर्फी ने मिस्टीरियो परिवार की मदद से किंग कॉर्बिन को सिंगल्स मैच में शिकस्त दी थी। इसके बाद इस हफ्ते के लिए दोनों के बीच रीमैच का ऐलान किया गया और कॉर्बिन इस बार मैच के लिए ज्यादा तैयार नजर आए।
कॉर्बिन के साथ मैच में दो गार्ड्स भी नजर आए, जिन्होंने मैच के अहम मोड़ पर डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो पर अटैक किया, जिसका फायदा किंग कॉर्बिन ने उठाया और एंड ऑफ डेज लगाकर अहम जीत दर्ज की।
जिस तरीके से इस मैच का अंत हुआ एक बात साफ है कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड अभी खत्म नहीं हुई है और आने वाले हफ्तों में निश्चित ही दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त राइवलरी देखने को मिल सकती है।
#) WWE आईसी चैंपियनशिप के लिए दावेदार होगा कौन?
सैमी जेन इस समय आईसी चैंपियन हैं और काफी समय से उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया है। सर्वाइवर सीरीज में उन्हें बॉबी लैश्ले के खिलाफ चैंपियन vs चैंपियन मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि अभी तक चैंपियनशिप के लिए उन्हें अपना अगला प्रतिद्वंदी नहीं मिला है।
पिछले कुछ हफ्ते से हुए WWE SmackDown के एपिसोड पर नजर डालें, तो ऐसा लग रहा है कि बिग ई और डेनियल ब्रायन आईसी चैंपियनशिप के अगले दावेदार हो सकते हैं। पिछले हफ्ते बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान सैमी जेन के ऊपर बिग ई के ऊपर भारी पड़े थे, तो इस हफ्ते डेनियल ब्रायन ने टैग टीम मैच में सैमी जेन को पिन करके हराया था।
अब देखना दिलचस्प होगा कि आईसी चैंपियनशिप के लिए WWE SmackDown में कौन सी फिउड देखने को मिलती है या WWE ट्रिपल थ्रेट मैच कराने का प्लान करती है।
#) रोमन रेंस का WWE SmackDown में दिखा खतरनाक रूप
केविन ओवेंस ने पिछले हफ्ते WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की बेइज्जती की थी और उनके भाई जे उसो की बुरी हालत कर दी थी। इस हफ्ते WWE SmackDown में रोमन रेंस का खतरनाक रूप देखने को मिला और उन्होंने तीन सुपरस्टार्स पर अपना कहर बरपाया।
रोमन रेंस ने सबसे पहले मेन इवेंट मैच में ओटिस के ऊपर बुरी तरह अटैक किया और यहां तक कि उनके ऊपर स्टील स्टेप्स से बुरी तरह मारा, जिसके कारण उन्हें बीच मैच से ही जाना पड़ा। इसके बाद मैच के DQ से खत्म होने के बाद रोमन रेंस और जे उसो ने केविन ओवेंस को चेयर से बुरी तरह मारा।
इसके बाद रोमन रेंस ने अपना गुस्सा जे उसो के ऊपर भी निकाला और उन्हें भी चेयर से मारना शुरू कर दिया। रेंस ने तो साफ कर दिया कि जो उनकी बेइज्जती करेगा वो उनका बुरा हाल कर देंगे। अब देखना होगा कि केविन ओवेंस और जे उसो किस तरह से अपने ऊपर हुए अटैक के बाद किस तरह रिएक्ट करते हैं।