WWE TLC के लिए रोमन रेंस का 121 किलो के रेसलर के खिलाफ मैच का ऐलान, मुकाबले के लिए जोड़ी गई खतरनाक शर्त

WWE
टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स (TLC 2020) के लिए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच का ऐलान

WWE के साल 2020 के आखिरी पीपीवी टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स (TLC) पीपीवी के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच का ऐलान किया जा चुका है। रोमन रेंस अपनी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ TLC मैच में डिफेंड करेंगे।

इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) की शुरुआत रोमन रेंस इंटरव्यू दे रहे थे तभी केविन ओवेंस बाहर आ गए और उन्होंने रोमन रेंस को TLC पीपीवी के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया और बाद में WWE ने आधिकारिक तौर पर इस मैच को ऑफिशियल भी कर दिया।

WWE TLC के मेन इवेंट में हो सकता है केविन ओवेंस और रोमन रेंस का मुकाबला

आपको बता दें कि WWE ने अभी तक TLC पीपीवी के लिए कई जबरदस्त मैचों का ऐलान कर दिया है और निश्चित ही WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच जुड़ने से पीपीवी और भी ज्यादा खास बन गया है। TLC के मैच कार्ड के ऊपर नजर डाली जाए, तो निश्चित ही रोमन रेंस vs केविन ओवेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला TLC मुकाबला ही मेन इवेंट में होगा।

यह भी पढ़ें: 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें मैच हारने के बाद एक साथ रोमन रेंस ने पीट-पीटकर किया था 'अधमरा'

रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच पहले भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला है, लेकिन तब केविन ओवेंस ही हैड ऑफ द टेबल के ऊपर भारी पड़े थे। हालांकि उस समय ओवेंस एक हील और रोमन रेंस बेबीफेस थे, लेकिन अब मामला पूरी तरह से अलग है।

इस हफ्ते स्मैकडाउन में रोमन रेंस और जे उसो vs केविन ओवेंस और ओटिस के बीच मुकाबला देखने को मिला था। इस मैच का अंत भले ही DQ से हुआ, लेकिन मुकाबले के बाद रोमन रेंस और जे उसो ने केविन ओवेंस को चेयर से बुरी तरह मारा। उसो ने चेयर के साथ ओवेंस को फ्रॉग स्पलैश भी दिया था।

टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स (TLC 2020) का अबतक का मैच कार्ड

1- ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन) vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप के लिए मैच)

2- रोमन रेंस (चैंपियन) vs केविन ओवेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए TLC मैच)

3- नाया जैक्स और शायना बैजलर (चैंपियन) vs लाना और असुका (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

4- साशा बैंक्स (चैंपियन) vs कार्मेला (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)

5- द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टन