वायरस के चलते स्मैकडाउन का ये एपिसोड भी परफॉर्मेंस सेंटर से देखने को मिला था। पिछले हफ्ते भी ब्लू ब्रांड का एपिसोड ऐसे ही आयोजित किया गया था और वो शो शानदार था। इस एपिसोड की बात करें तो WWE ने कुछ बड़ी चीज़ें तय नहीं की।
एक टैग टीम मैच के अलावा कोई बढ़िया चीज़ नहीं हुई। WWE ने पूरी तरह समय निकालने की कोशिश की। सैगमेंट काफी लंबे खींचे गए वहीं बीच में जॉन सीना और ब्रे वायट का रेसलमेनिया 30 वाला मैच भी दिखाया गया। इसने काफी समय खत्म किया।
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: 5 सबसे बड़े बदलाव जो अब पीपीवी में होंगे
खैर आइए नजर डालते हैं स्मैकडाउन के एपिसोड में हुए मैचों और सैगमेंटस पर।
# रॉब ग्रोंकोवस्कि का सैगमेंट देखने को मिला जहां बाद में मोजो राउली, किंग कॉर्बिन और इलायस भी नजर आए
# डेनियल ब्रायन और ड्रू गुलक ने सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा को टैग टीम मैच में हराया
Advertisement
# पूर्व चैंपियन पेज ने बेली के रेसलमेनिया प्रतिद्वंदी के बारे में बताया, बेली टाइटल को 5 और स्टार्स के खिलाफ डिफेंड करेंगी
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
1 / 2
NEXT
Published 21 Mar 2020, 11:14 IST