वायरस के चलते स्मैकडाउन का ये एपिसोड भी परफॉर्मेंस सेंटर से देखने को मिला था। पिछले हफ्ते भी ब्लू ब्रांड का एपिसोड ऐसे ही आयोजित किया गया था और वो शो शानदार था। इस एपिसोड की बात करें तो WWE ने कुछ बड़ी चीज़ें तय नहीं की। एक टैग टीम मैच के अलावा कोई बढ़िया चीज़ नहीं हुई। WWE ने पूरी तरह समय निकालने की कोशिश की। सैगमेंट काफी लंबे खींचे गए वहीं बीच में जॉन सीना और ब्रे वायट का रेसलमेनिया 30 वाला मैच भी दिखाया गया। इसने काफी समय खत्म किया। ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: 5 सबसे बड़े बदलाव जो अब पीपीवी में होंगेखैर आइए नजर डालते हैं स्मैकडाउन के एपिसोड में हुए मैचों और सैगमेंटस पर। # रॉब ग्रोंकोवस्कि का सैगमेंट देखने को मिला जहां बाद में मोजो राउली, किंग कॉर्बिन और इलायस भी नजर आए#GRONK is in the house!#SmackDown @RobGronkowski pic.twitter.com/9VN6qqUVx1— WWE (@WWE) March 21, 2020Whether they're in a sold-out stadium or the @WWEPC, @RobGronkowski and @MojoRawleyWWE STAY HYPED! #SmackDown pic.twitter.com/2NfdSVeTg1— WWE (@WWE) March 21, 2020# डेनियल ब्रायन और ड्रू गुलक ने सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा को टैग टीम मैच में हराया...#SmackDown pic.twitter.com/X2Q5jgzch3— WWE Universe (@WWEUniverse) March 21, 2020How strong is @WWECesaro???THIS STRONG. #SmackDown pic.twitter.com/jkt0XuP2aU— WWE (@WWE) March 21, 2020Ever since #WWEChamber, @DrewGulak has been FIRED UP on a whole new level! #SmackDown pic.twitter.com/MQ1IQnaa57— WWE (@WWE) March 21, 2020# पूर्व चैंपियन पेज ने बेली के रेसलमेनिया प्रतिद्वंदी के बारे में बताया, बेली टाइटल को 5 और स्टार्स के खिलाफ डिफेंड करेंगी.@RealPaigeWWE announces that @itsBayleyWWE will defend her #SmackDown Women's Title against @LaceyEvansWWE. @DanaBrookeWWE, @TaminaSnuka, @NaomiWWE, and @SashaBanksWWE in a Six Pack Challenge at @WrestleMania! pic.twitter.com/pcKFnaqcf2— WWE (@WWE) March 21, 2020🚨 BOMBSHELL announcement from @RealPaigeWWE 🚨At #WrestleMania, @itsBayleyWWE will defend her #SmackDown #WomensTitle against...🔷 @LaceyEvansWWE🔷 @DanaBrookeWWE🔷 @TaminaSnuka🔷 @NaomiWWE...and @SashaBanksWWE! pic.twitter.com/4JHvg6BVAc— WWE (@WWE) March 21, 2020WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं