3 बड़ी चीज़ें जो इस हफ्ते WWE SmackDown में जरूर होनी चाहिए 

WWE SmackDown, Roman Reigns, Bloodline, LA Knight, Bayley,
WWE SmackDown में रोमन रेंस उठाएंगे बड़ा कदम? (Photo: WWE.com)

Things Should Happen In SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते एक बार फिर जबरदस्त एपिसोड होने की उम्मीद है। बता दें, रोमन रेंस (Roman Reigns) इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में एक बार फिर मौजूद रहेंगे। यह देखना रोचक होगा कि रेंस स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में क्या करने वाले हैं। इस शो में एक बड़ी चैंपियनशिप भी डिफेंड की जाने वाली है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में जरूर होनी चाहिए।

3- WWE SmackDown में बेली का टैग टीम मैच में अपनी टीम को जीत दिलाना

बेली ने SummerSlam 2024 में नाया जैक्स के हाथों WWE विमेंस चैंपियनशिप गंवा दी थी। उम्मीद थी कि रोल मॉडल को वापसी के बाद नाया के खिलाफ टाइटल रीमैच मिलेगा। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं है। बता दें, बेली को ब्लू ब्रांड में नेओमी के साथ मिलकर जैक्स और टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ना है।

इस मुकाबले में बेली और नेओमी में से जो भी सुपरस्टार अपनी टीम को जीत दिलाएंगी, उन्हें WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलेगा। देखा जाए तो रोल मॉडल इस टाइटल के लिए रीमैच डिजर्व करती हैं। यही कारण है कि SmackDown में होने वाले टैग टीम मैच में उन्हें अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए बुक करना चाहिए।

2- WWE SmackDown में एलए नाइट को यूएस चैंपियनशिप रिटेन करने के बाद बड़ा चैलेंजर देना चाहिए

एलए नाइट SummerSlam 2024 में लोगन पॉल को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीतने के बाद से ही फाइटिंग चैंपियन साबित हुए हैं। अब नाइट को इस हफ्ते SmackDown में एंड्राडे के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। संभावना ज्यादा है कि एलए यह मुकाबला जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगे।

देखा जाए तो मेगास्टार नियमित रूप से टाइटल जरूर डिफेंड कर रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक अपने टक्कर का प्रतिद्वंदी नहीं मिला है। इस वजह से उनके मैच के नतीजे प्रेडिक्टबेल रहे हैं और अभी तक यूएस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन रोमांचक नहीं बन पाई है। यही कारण है कि एलए नाइट के ब्लू ब्रांड में एंड्राडे को हराने के बाद कोई बड़ा चैलेंजर मिलना चाहिए।

1- WWE SmackDown में रोमन रेंस को Bad Blood में होने वाले टैग टीम मैच में स्टिपुलेशन जोड़ना चाहिए

रोमन रेंस को Bad Blood में कोडी रोड्स के साथ मिलकर टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना करना है। सिकोआ ने ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में अपने पूर्व ट्राइबल चीफ के साथ हुए ब्रॉल के बाद यह मुकाबला कराने का आईडिया था। देखा जाए तो सोलो और जेकब Bad Blood में होने वाले इस मैच को ब्लडलाइन की मदद से जीतना चाहेंगे।

यही कारण है कि रोमन को SmackDown में इस टैग टीम मैच से ब्लडलाइन को बैन करने की स्टिपुलेशन जोड़ देनी चाहिए। इस स्थिति में सोलो सिकोआ समेत सभी ब्लडलाइन मेंबर्स को तगड़ा झटका लगेगा। यही नहीं, रेंस और कोडी रोड्स को Bad Blood में होने वाले टैग टीम मैच के दौरान ट्राइबल चीफ और समोअन वेयरवुल्फ का बुरा हाल करने में आसानी हो जाएगी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now