स्मैकडाउन में आज काफी अलग सैगमेंट होने वाले थे जिसमें सुपर शोडाउन में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले गोल्डबर्ग अपने अगले विरोधी के बारे में बात करने वाले थे तो वहीं द फीन्ड भी अपने अगले विरोधी को चुनने वाले थे। इन दोनों ने ऐसा किया और कई अन्य ने दो घंटे के शो के दौरान काफी एंटरटेनमेंट देना चाहा पर सभी अपने कार्य से फैंस को मनोरंजन देने में सफल रहे हों ऐसा नहीं है।ऐसे कई रेसलर्स हैं जिनको देखकर ऐसा मालूम हुआ जैसे उन्हें कोई कहानी ही नहीं दी जा रही है जबकि कई अन्य काफी अच्छा काम करने में कामयाब रहे। इस बीच एक्शन में कमी नहीं आई क्योंकि शो के दौरान कई मैच हुए लेकिन बड़ी बात ये कि आठ दिन बाद हो रहे एलिमिनेशन चैंबर शो के लिए कोई खास घोषणा नहीं हुई।ये भी पढ़ें: पूर्व WWE चैंपियन ने अपनी वापसी को लेकर चौंकाने वाली जानकारी साझा कीअब लगातार शो के दौरान कंपनी से गलती होना लाजमी है और इस शो में भी कुछ बेहद अच्छा तो कुछ बेहद बुरा था और हम उसके बारे में ही आपको बताने वाले हैं।#3 अच्छा: साशा बैंक्स और लेसी इवांस की वापसी😂🤣😂😂🤣😂#SmackDown @SashaBanksWWE @LaceyEvansWWE @NaomiWWE pic.twitter.com/QG2TGPYTLq— WWE Universe (@WWEUniverse) February 29, 2020एक लंबे वक्त के बाद इन दो रेसलर्स ने रिंग में वापसी की और टैग टीम मैच का हिस्सा बने। इस दौरान दोनों एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए नजर आए और इनका प्रदर्शन भी अच्छा था। ये एक अच्छा मौका है जिससे एलिमिनेशन चैंबर के लिए एक मैच की घोषणा हो सकती है पर वो या तो इस हफ्ते या फिर अगले हफ्ते के शो के दौरान हो सकती है।#3 बुरा: डेनियल ब्रायन को कोई कहानी ना देनाYes? Yes? Yes?@RealCurtisAxel is taking it to @WWEDanielBryan in one-on-one action on #SmackDown! pic.twitter.com/LlZd8uuicp— WWE (@WWE) February 29, 2020डेनियल ब्रायन एक मेन इवेंट प्लेयर हैं लेकिन उन्हें पिछले दो हफ्तों से कोई कहानी नहीं मिली है। वो पहले हीथ स्लेटर से लड़ रहे थे और इस हफ्ते वो कर्टिस एक्सल से लड़ रहे थे जबकि ड्रू गुलक कमेंट्री पर थे। डेनियल वो रेसलर हैं जो रेसलमेनिया में एक बेहतरीन मैच के लायक हैं तो उन्हें इस तरह के मैच देकर उनके हुनर का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाए