3 दिलचस्प चीज़ें जिन्हें The Rock इस हफ्ते WWE SmackDown में कर सकते हैं

the rock return next week smackdown
द रॉक अगले WWE SmackDown एपिसोड में क्या कर सकते हैं?

The Rock: WWE WrestleMania 40 एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है और साल के सबसे बड़े शो के लिए दिलचस्प मुकाबले भी सामने आने लगे हैं। खैर उससे पहले स्टोरीलाइन बिल्ड-अप का मनोरंजक बनना बेहद जरूरी है, इसी कारण स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड में द रॉक (The Rock) का अपीयरेंस बुक किया गया है।

द पीपल्स चैंपियन ने इन दिनों रोमन रेंस vs कोडी रोड्स स्टोरीलाइन को रोमांच से भरा हुआ है और ये बड़ा सवाल है कि आखिर द रॉक अगले हफ्ते किस तरीके से इस कहानी को अधिक रोमांचक बना सकते हैं। इस आर्टिकल में आइए उन 3 चीज़ों के बारे में जानते हैं जिन्हें The Rock इस हफ्ते SmackDown में कर सकते हैं।

#)WWE SmackDown में Cody Rhodes के चैलेंज का जवाब दे सकते हैं The Rock

youtube-cover

WrestleMania 40 Kickoff प्रेस कॉन्फ्रेंस में The Rock ने कोडी रोड्स को थप्पड़ लगा दिया था, तभी से इन दोनों सुपरस्टार्स की निजी दुश्मनी का एंगल शुरू हुआ था। वहीं Elimination Chamber 2024 में The Grayson Waller Effect Show पर द अमेरिकन नाईटमेयर ने द रॉक को सिंगल्स मैच के लिए चुनौती दी थी।

इस हफ्ते Raw में पॉल हेमन ने कोडी रोड्स को चेतावनी दी थी कि वो द रॉक को दी गई चुनौती को वापस ले लें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। ऐसे में संभव है कि SmackDown के अगले एपिसोड में द रॉक, कोडी रोड्स द्वारा मिली चुनौती पर बात कर सकते हैं। ये भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या द पीपल्स चैंपियन इस बार भी अपनी पावर का इस्तेमाल कर रोड्स को नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे।

#)आखिरकार WWE WrestleMania 40 के लिए टैग टीम मैच को ऑफिशियल किया जा सकता है

youtube-cover

अगर हम WrestleMania 40 Kickoff प्रेस कॉन्फ्रेंस इवेंट को याद करें तो उस समय मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को कोडी रोड्स के सपोर्ट में देखा गया था। उसके बाद एक Raw एपिसोड में रॉलिंस ने द अमेरिकन नाईटमेयर से कहा था कि उन्हें द ब्लडलाइन के खिलाफ लड़ाई को अकेले लड़ने की कोई जरूरत नहीं है।

वहीं Elimination Chamber 2024 में जब रोड्स ने The Rock को सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज किया तब भी रॉलिंस ने मदद का ऑफर सामने रखा था। ये सभी चीज़ें बयां कर रही हैं कि WWE रोमन रेंस और द रॉक vs कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस टैग टीम मैच को बिल्ड कर रही है। ऐसा काफी हद तक संभव है कि द रॉक SmackDown में आकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस, दोनों को चेतावनी देकर ऑफिशियल रूप से टैग टीम मैच की नींव रख सकते हैं।

#)WWE SmackDown में कोडी रोड्स और द ब्लडलाइन का ब्रॉल हो सकता है

द ब्लडलाइन पिछले साढ़े तीन सालों से WWE का टॉप हील फैक्शन बना हुआ है। चाहे सैगमेंट्स की बात करें या बड़े इवेंट में होने वाले मैचों की, ब्लडलाइन मेंबर्स का बेईमानी से पुराना रिश्ता रहा है और वो अधिकांश मौकों पर एकजुट होकर अपने दुश्मनों पर हावी होते आए हैं।

इस हफ्ते SmackDown में भी शायद The Rock, रोमन रेंस और अन्य द ब्लडलाइन मेंबर्स रिंग में आ सकते हैं। द पीपल्स चैंपियन एक बार फिर कोडी रोड्स की अवहेलना कर सकते हैं, लेकिन ऐसे में रोड्स बाहर आ सकते हैं जिससे एक ब्रॉल की शुरुआत हो सकती है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now