SmackDown Big Matches Announced: WWE 3 जनवरी (भारत में 4 जनवरी) को 2025 के पहले SmackDown के एपिसोड का आयोजन करने वाली है। बता दें, इस हफ्ते से ब्लू ब्रांड के शो की समय-सीमा 3 घंटे होने वाली है। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते SmackDown में एक्शन का तड़का लगने वाला है। WWE ने 2025 के पहले शो को लेकर ब्लॉकबस्टर प्लान बनाया है। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में एक बड़ी चैंपियनशिप डिफेंड की जाने वाली है। इसके अलावा फेमस स्टार Survivor Series में चैंपियन बनने के बाद पहली बार WWE टीवी पर कम्पीट करने वाले हैं।
WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में नेओमी ने सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में नाया जैक्स, कैंडिस लेरे और टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाई थी। अब नेओमी को इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में नाया के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। इस मुकाबले में टिफनी के अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की अफवाहें हैं इसलिए इस मैच में नया चैंपियन मिल सकता है। बता दें, शिंस्के नाकामुरा Survivor Series में एलए नाइट को हराकर नए यूएस चैंपियन बने थे।
शिंस्के यूएस चैंपियन बनने के बाद इस हफ्ते SmackDown में पहली बार मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे और मुकाबले में उनके प्रतिद्वंदी एंड्राडे होंगे। हालांकि, यह नॉन-टाइटल मैच होने वाला है। अगर पूर्व AEW सुपरस्टार यह मैच जीतने में कामयाब रहते हैं तो उन्हें जरूर नाकामुरा के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मुकाबले में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा कोडी रोड्स को भी SmackDown के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है और वो शो में केविन ओवेंस से बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं।
WWE SmackDown में इस हफ्ते ब्लडलाइन की कहानी में क्या देखने को मिलेगा?
WWE SmackDown में पिछले हफ्ते नए ब्लडलाइन की ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ दुश्मनी की शुरूआत देखने को मिली थी। बता दें, हील स्टार्स ने ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में ब्रॉन पर खतरनाक हमला करके धराशाई कर दिया था। ऐसा लग रहा है कि स्ट्रोमैन SmackDown में इस हफ्ते नए ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा नए ब्लडलाइन के लीडर सोलो सिकोआ Raw के Netflix प्रीमियर पर रोमन रेंस के खिलाफ होने वाले ट्राइबल कॉम्बैट मैच को हाइप करते हुए दिखाई दे सकते हैं।