WWE SmackDown: 3 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिलीं 

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड का मुख्य फोकस ब्रे वायट (Bray Wyatt) को ट्रिब्यूट देने पर था। इसके अलावा इयो स्काई (Iyo Sky) ने ज़ेलिना वेगा (Zelina Vega) को हराकर WWE विमेंस टाइटल रिटेन किया था।

वहीं, मेन इवेंट में एलए नाइट ने फिन बैलर को हराया था। साथ ही, एक बड़ा टैग टीम मुकाबला भी देखने को मिला था। कुछ ऐसी चीज़ें थीं जो कि WWE इस हफ्ते SmackDown में बेहतर तरीके से कर सकती थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिलीं।

3- WWE SmackDown में हुए अधिकतर मैचों में दखल देखने को मिलना

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुल 4 मैचों का आयोजन किया गया था। मेन इवेंट में हुए फिन बैलर vs एलए नाइट मैच को छोड़ दिया जाए तो बाकी 3 मैचों में दखल देखने को मिला था। देखा जाए तो दखल होने पर मैच का रोमांच बढ़ाने में मदद मिलती है।

हालांकि, अधिकतर मैचों में दखल कराना सही नहीं है और इससे शो पर असर पड़ता है। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में हुए अधिकतर मैचों में दखल कराना सही नहीं था। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में कुछ ऐसे मैच हुए जिनमें अगर दखल नहीं होता तो उनका नतीजा कुछ और भी आ सकता था।

2- WWE SmackDown में टैरी फंक हार्डकोर मैच उतना खतरनाक नहीं होना

दिग्गज टैरी फंक का हाल ही में निधन हो गया था। उन्हें सम्मान देने के लिए इस हफ्ते SmackDown में ब्रॉलिंग ब्रूट्स और स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच टैरी फंक हार्डकोर मैच कराया गया। इस स्टिपुलेशन की वजह से ऐसा लगा था कि इस टैग टीम मुकाबले में इन दोनों टीम्स के बीच खतरनाक फाइट देखने को मिलेगी।

हालांकि, इस मैच में काफी कम खतरनाक स्पॉट्स देखने को मिले थे। इस मैच के अंतिम पलों में बॉबी लैश्ले ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स की मदद करते हुए बुच पर हमला कर दिया था। इसका फायदा उठाकर स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने बुच के साथी रिज हॉलैंड को टेबल पर अपना फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया था। बता दें, इस मुकाबले के दौरान संकेत दिए गए कि बॉबी लैश्ले जल्द ही बुच के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं

1- WWE Payback 2023 में कोडी रोड्स का मैच के बजाए सैगमेंट बुक करना

कोडी रोड्स इस वक्त WWE के बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। यही कारण है कि ऐसा लगा था कि Payback 2023 में उनका धमाकेदार मैच बुक किया जा सकता है। इस हफ्ते SmackDown में Payback 2023 के लिए कोडी रोड्स को लेकर बड़ा ऐलान जरूर किया गया। हालांकि, कोडी रोड्स इस इवेंट में मैच लड़ने के बजाए एक सैगमेंट का हिस्सा होंगे।

बता दें, कोडी रोड्स Payback 2023 में ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो का हिस्सा बनने वाले हैं। इस सैगमेंट के दौरान कोडी रोड्स & ग्रेसन वॉलर के बीच जुबानी जंग हो सकती है और इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिल सकता है। हालांकि, इसके बजाए कोडी रोड्स का Payback 2023 में मैच कराना बेहतर रहता। वैसे भी, रोमन रेंस भी Payback में मैच नहीं लड़ने वाले हैं और उनकी कमी को पूरा करने के लिए इस इवेंट में कोडी रोड्स का मैच बुक करना चाहिए था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now