SmackDown का एपिसोड बढ़िया रहा। WWE ने काफी सारी शानदार चीज़ें बुक की, साथ ही कुछ चौंकाने वाली चीज़ देखने को मिली। SmackDown में बेली और साशा बैंक्स को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिला था। मैच काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ और हर एक सुपरस्टार ने प्रभावित किया।
मैच में नाया जैक्स और शायना बैजलर ने बेली और साशा बैंक्स को हरा दिया। मैच के बाद साशा बैंक्स चोटिल नजर आयी और कुछ ही समय बाद बेली अपनी दोस्त को लेकर जाने लगी। इस दौरान सब साधारण लग रहा था लेकिन फिर SmackDown विमेंस चैंपियन ने बैंक्स पर हमला किया।
ये एक बड़ा शॉक था क्योंकि साशा बैंक्स और बेली काफी अच्छी दोस्त रही है। उनका अचानक से अलग होना एक सरप्राइज था। साथ ही किसी ने नहीं सोचा होगा कि SmackDown के इस एपिसोड में ऐसा कुछ हो सकता है। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर क्यों बेली ने अपनी बेस्ट फ्रेंड्स को धोखा दिया।
इसलिए हम 3 बड़े कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से बेली ने साशा बैंक्स पर बुरी तरह हमला किया।
3- SmackDown स्टार साशा बैंक्स को Raw में भेजने के लिए
WWE दोनों स्टार्स के बीच रेसलमेनिया के लिए मैच प्लान कर रहा है। अभी इस बड़े इवेंट के लिए काफी समय बचा हुआ है। ऐसे में बेली और साशा बैंक्स का अभी से स्टोरीलाइन में आने का कोई अर्थ नहीं बनता है क्योंकि बड़े इवेंट तक स्टोरीलाइन बोरिंग हो सकती है। साथ ही Raw का विमेंस डिवीजन शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच के न होने से काफी ज्यादा संघर्ष कर रहा है।
खबरों के अनुसार कुछ महीनों बाद ड्राफ्ट देखने को मिलेगा। WWE साशा बैंक्स को उस समय वापस बुलाकर Raw में भेज सकता है। साथ ही रॉयल रंबल में जीत के साथ साशा बैंक्स के रूप में बेली को रेसलमेनिया के लिए चैलेंज मिल सकता है। तबतक साशा Raw के विमेंस डिवीजन को अच्छा बनाने की कोशिश कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 4 सितंबर 2020