WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड धमाकेदार रहा। इस एपिसोड की शुरुआत ने सभी फैंस को चौंका दिया। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने प्रोमो कट करते हुए क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) में बड़ी जीत दर्ज करने के बारे में बात की। उन्होंने इसके बाद तारीफ करते हुए खुद को WWE इतिहास का सबसे बढ़िया यूनिवर्सल चैंपियन चैंपियन बताया। उन्होंने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बारे में बात की और उन्होंने बुलाया।लैसनर ने Crown Jewel में मैच के बाद कहा था कि वो SmackDown में आकर रोमन रेंस की बुरी हालत कर देंगे। इसी वजह से रेंस ने उन्हें चुनौती दी। लैसनर ने थोड़ी देर से एंट्री की और आते ही रोमन की बुरी हालत कर दी। द उसोज़ ने आकर अपने भाइयों की बचाने की कोशिश की लेकिन वो भी लैसनर के गुस्से से बच नहीं पाए। ब्रॉक लैसनर ने रेफरी, ऑफिशियल्स और अन्य सुपरस्टार्स पर भी हमला किया।WWE@WWEMessage SENT.#SmackDown #UniversalTitle @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle5:53 AM · Oct 23, 20213216543Message SENT.#SmackDown #UniversalTitle @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/dY1vieDXgoबाद में एडम पीयर्स ने लैसनर को कुछ समय के लिए सस्पेंड करने का निर्णय लिया। ब्रॉक ने गुस्से में आकर पीयर्स पर भी दो F5 लगा दिया। कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे लगता है कि लैसनर को सस्पेंड करना सही निर्णय था वहीं कुछ कारणों से लगता है कि WWE को ऐसा नहीं करना चाहिए था। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से ब्रॉक लैसनर को सस्पेंड करना अच्छा निर्णय था और 2 क्यों उन्होंने गलत निर्णय लिया।5- WWE SmackDown में सस्पेंड करना सही फैसला था: रोमन रेंस और बिग ई के बीच स्टोरीलाइन चलेगी और इसी कारण अभी लैसनर की जरूरत नहीं हैWWE@WWESuspended, you say? 😳#SmackDown @BrockLesnar @ScrapDaddyAP5:59 AM · Oct 23, 20212927481Suspended, you say? 😳#SmackDown @BrockLesnar @ScrapDaddyAP https://t.co/CsupwfpbCSSurvivor Series 2021 असल में WWE का अगला इवेंट रहेगा। इस इवेंट के लिए हर कोई काफी उत्साहित है। WWE अपने इस इवेंट में चैंपियंस बनाम चैंपियंस मैच तय करता है। इसी वजह से WWE चैंपियन बिग ई और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के बीच जरूर मैच देखने को मिलेगा।WWE के पास पहले ही रोमन रेंस के लिए एक स्टोरीलाइन थी। ऐसे में अगर वो ब्रॉक लैसनर के साथ भी दुश्मनी में रहते तो यह अजीब चीज़ रहती। इसी वजह से लैसनर को अभी के लिए सस्पेंड करना सही निर्णय था। बाद में लैसनर और रेंस अपनी स्टोरीलाइन पर पूरी तरह ध्यान लगा पाएंगे।