मनी इन द बैंक जैसे जैसे पास आ रहा है वैसे वैसे बिल्ड अप होने शुरु हो गया गए। हैं। रोमन रेंस को फिर से बड़ा रैसलर दिखाने के लिए हैंडीकैप मैच में बुक किया गया जबकि मनी इन द बैंक की उनकी कहानी भी आगे बढ़ी। कोफी किंग्सटन और केविन ओवेंस की स्टोरीलाइन और ज्यादा बेहतर होने लगी है। लार्स सुलिवन का कहर एक बार फिर से स्मैकडउन में देखने को मिला , उन्होंने फेमस सुपरस्टार्स की धुनाई की।
इसके अलावा बैकी लिंच और बेली का मैच फैंस को देखने को मिला लेकिन मुकाबले के बाद शार्लेट ने वहां कदम रखा और बैकी को मारा। मनी इन द बैंक के लिए स्मैकडाउन के 4 मैंन और 4 विमेंस सुपरस्टार्स के नाम का एलान किया गया।
केविन ओवेंस ने कोफी किंग्सटन के सैगमेंट में दखल दिया , जबकि जेवियर वुड्स पर अटैक किया।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
1 / 7
NEXT