2- अच्छी बात: SmackDown में एक नई हील टीम की एंट्री
किंग कॉर्बिन और शॉर्टी जी SmackDown के एपिसोड में साथ नजर आए। दोनों पहले काफी बड़े दुश्मनी थे लेकिन अब वो एक साथ नजर आएँगे। SmackDown में शॉर्टी जी ने किंग को मैट रिडल के हमले से बचाया था।
किंग और रिडल की दुश्मनी के बाद WWE दोनों सुपरस्टार्स को टैग टीम के रूप में उपयोग कर सकता है। दोनों का साथ आना एक अच्छी चीज़ रही।
2- बुरी बात: लूचा हाउस पार्टी का टैग टीम टाइटल्स की स्टोरीलाइन में आना
SmackDown में बैकस्टेज टैग टीम चैंपियंस सिजेरो और नाकामुरा नजर आए थे। इसी सैगमेंट में बाद में लूचा हाउस पार्टी की एंट्री हुई थी। यहां से साफ पता चल रहा है कि दोनों टीमों के बीच मैच होने वाला है।
WWE ने अबतक लूचा हाउस पार्टी को ज्यादा पुश नहीं दिया था और अचानक से उन्हें जबरदस्त पुश मिल रहा है। खैर, कोई भी फैन इन दोनों टीमों के बिच होने वाले मुकाबले में रूचि नहीं रखेगा। WWE ने इस मुकाबले को टीज़ किया है लेकिन इस टाइटल मैच से कंपनी को रेटिंग्स में बड़ा नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown के एपिसोड के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं