WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड SummerSlam के बाद ब्लू ब्रांड का पहला एपिसोड था। इस शो के जरिए नई SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) की लंबे समय बाद ब्लू ब्रांड में वापसी हुई और बैकी लिंच के नए चैलेंजर के लिए इस हफ्ते SmackDown में 4 विमेंस सुपरस्टार्स के बीच एलिमिनेशन मैच भी देखने को मिला था। वहीं, पिछले कुछ समय से पैसे की तंगी से जूझ रहे बैरन कॉर्बिन इस हफ्ते SmackDown में अमीर होकर लौटे।
SummerSlam में वापसी करने वाले ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) इस हफ्ते के शो के दौरान दिखाई नहीं दिए। हालांकि, फिन बैलर ने इस हफ्ते के शो के दौरान वापसी करते हुए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज कर दिया और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अगले हफ्ते SmackDown में मैच होने जा रहा है। इसके अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।
4- WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर का नजर नहीं आना
SummerSlam में ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद उम्मीद थी कि वह इस हफ्ते SmackDown में वापसी करके यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना करेंगे। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और ब्रॉक की वापसी नहीं हो पाने की वजह से अधिकतर फैंस जरूर निराश हो गए होंगे। यह कहना मुश्किल है कि WWE ने इस हफ्ते SmackDown के शो के दौरान ब्रॉक लैसनर की वापसी क्यों नहीं कराई।
यह कहना गलत नहीं होगा कि इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर की SmackDown में वापसी नहीं कराना बहुत बड़ी गलती थी। हालांकि, लैसनर इस हफ्ते के शो के दौरान नजर नहीं आए लेकिन रोमन उनकी वजह से परेशान जरूर दिखाई दिए। अब जबकि, अगले हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस vs फिन बैलर का मैच होना है,ऐसा लग रहा है कि लैसनर का इस मैच में दखल देखने को मिल सकता है।
3- WWE SmackDown में आईसी चैंपियनशिप स्टोरीलाइन आगे नहीं बढ़ाना
इस हफ्ते WWE SmackDown में आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा, रिक बूग्स के साथ मिलकर डॉल्फ जिगलर & रॉबर्ट रूड का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। यह शानदार मैच था और अंत में रिक बूग्स, डॉल्फ जिगलर को पिन करके अपनी टीम को मैच जिताने में कामयाब रहे थे।
हालांकि, WWE द्वारा शिंस्के नाकामुरा को टैग टीम मैच में बुक करने के बजाए आईसी चैंपियनशिप स्टोरीलाइन आगे बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। वैसे भी, पिछले कुछ समय में आईसी चैंपियनशिप का महत्व कम हुआ है और अगर नाकामुरा को सही तरह बुक किया जाए तो वह इस टाइटल की वैल्यू एक बार फिर बढ़ा सकते हैं।
2- WWE SmackDown में MITB ब्रीफकेस के लिए बिग ई और बैरन कॉर्बिन के बीच फ्यूड जारी रहना
बैरन कॉर्बिन ने कुछ हफ्ते पहले SmackDown में बिग ई का MITB ब्रीफकेस चुरा लिया था लेकिन SummerSlam में बिग ई, कॉर्बिन को हराकर उनसे अपना ब्रीफकेस वापस लेने में कामयाब रहे थे। इस हफ्ते SmackDown में कॉर्बिन जब अमीर होकर लौटे तो उन्होंने बिग ई का MITB कॉन्ट्रैक्ट खरीदने की कोशिश की।
हालांकि, बिग ई ने कॉर्बिन के ऑफर को ठुकरा दिया। देखा जाए तो बिग ई को इस तरह के सैगमेंट में बुक करने के बजाए उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप के अगले बड़े चैलेंजर के रूप में बिल्ड करने पर ध्यान देना चाहिए और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच MITB कॉन्ट्रैक्ट के लिए फ्यूड कराने से बचना चाहिए।
1- WWE SmackDown में रोमन रेंस का अपने साथियों को नहीं बचाना
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown में पॉल हेमन से काफी निराश दिखाई दिए और उनके निराश होने की वजह SummerSlam में ब्रॉक लैसनर का वापसी करना था। वहीं, द उसोज को तो यह भी लग रहा था कि हेमन को लैसनर की वापसी के बारे में पहले से ही पता था, हालांकि, हेमन ने इससे साफ इनकार कर दिया। इसके बाद शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस का सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट के दौरान हेमन ने रोमन और द उसोज की काफी तारीफ की।
जल्द ही, फिन बैलर ने वापसी करते हुए रोमन रेंस को एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया और इसके बाद बैलर ने रोमन पर हमला कर दिया लेकिन जल्द दी द उसोज, बैलर पर भारी पड़े। इसके बाद द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, बैलर की मदद करने वहां आ गए और रोमन वहां से चले गए। इसके बाद बैलर ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ मिलकर द उसोज की हालत खराब कर दी और रोमन दूर खड़े सब देखते रहे। देखा जाए तो रोमन को वहां से जाने के बजाए अपने साथियों की मदद करनी चाहिए थी।