Create

WWE SmackDown : 4 बड़े सवाल जिनके जवाब इस हफ्ते के शो में मिल सकते हैं

WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर और फिन बैलर की वापसी देखने को मिल सकती है
WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर और फिन बैलर की वापसी देखने को मिल सकती है

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड SummerSlam के बाद पहला एपिसोड होने वाला है। SummerSlam में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बैकी लिंच (Becky Lynch) जैसे सुपरस्टार्स की वापसी की वजह से फैंस इस हफ्ते SmackDown के शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान कई नए फ्यूड्स शुरू होने की भी उम्मीद है और साथ ही, इस हफ्ते के शो के जरिए कई सुपरस्टार्स के पुश की भी शुरूआत हो सकती है।

कुल मिलाकर, यह शो काफी शानदार साबित हो सकता है और ऐसा लग रहा है कि पिछले कुछ हफ्तों की तुलना में इस हफ्ते SmackDown के शो के व्यूअरशिप में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा कई ऐसे सवाल है जिनका जवाब सभी जानना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े सवालों का जिक्र करने वाले हैं जिनके जवाब इस हफ्ते SmackDown के शो में मिल सकते हैं।

4- WWE SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने हील टर्न ले लिया है?

WWE SummerSlam में बैकी लिंच की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद बैकी SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में बियांका ब्लेयर को हराकर नई चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं। इस मैच के दौरान बैकी ने बियांका से हाथ मिलाने के बहाने से धोखे से उनपर हमला कर दिया था। इसी घटना के बाद बैकी लिंच के हील टर्न लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान फैंस को इस बात का जवाब मिल जाएगा कि बैकी लिंच बेबीफेस सुपरस्टार रहने वाली हैं या फिर वह हील टर्न ले लेंगी। पिछली बार हील टर्न लेने के बाद ही बैकी फैंस के बीच में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गई थीं। यही कारण है कि अगर इस बार भी बैकी लिंच हील टर्न ले लेती हैं तो अधिकतर फैंस उन्हें सपोर्ट करना जारी रख सकते हैं।

3- MITB विजेता बिग ई को लेकर WWE का क्या प्लान है?

WWE SmackDown सुपरस्टार बिग ई ने SummerSlam में बैरन कॉर्बिन को हराकर उनसे अपना MITB ब्रीफकेस वापस हासिल कर लिया था। हालांकि, बिग ई इस साल के MITB विजेता हैं लेकिन विजेता बनने के बाद से ही उनका अभी तक ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं हुआ है।

ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते SmackDown के जरिए यह बात साफ हो जाएगी कि WWE का बिग ई को लेकर क्या प्लान है। यह देखना रोचक होगा कि WWE आखिरकार बिग ई को बड़ा पुश देने वाली है या फिर उन्हें पुश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

2- WWE SmackDown में फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में बने रहेंगे?

WWE SummerSlam के बिल्ड-अप के दौरान फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा हुआ करते थे, हालांकि, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस द्वारा किये गए हमले के बाद से ही वह SmackDown में नजर नहीं आए हैं। उम्मीद है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान उनकी वापसी देखने को मिलेगी।

SummerSlam में ब्रॉक लैसनर ने वापसी करके यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना किया था और ऐसा लग रहा है कि उनका रोमन के साथ फ्यूड शुरू हो चुका है।इस हफ्ते रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के सैगमेंट के जरिए यह चीज साफ हो सकती है कि बैलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में बने रहने वाले हैं या फिर उन्हें चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर कर दिया जाएगा।

1- WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर अपना प्रोमो खुद देने वाले हैं?

WWE SummerSlam में वापसी करने वाले ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते SmackDown में नजर आने वाले हैं। देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर ने नए लुक में वापसी की है और उनके मैनेजर रह चुके पॉल हेमन इस वक्त यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ हैं। यही कारण है कि यह सवाल खड़ा हो चुका है कि इस हफ्ते SmackDown में ब्रॉक लैसनर अपना प्रोमो खुद देने वाले हैं या फिर वह अपने लिए नया मैनेजर लेकर आने वाले हैं।

देखा जाए तो अब तक पॉल हेमन ही ब्रॉक लैसनर के लिए प्रोमो देते हुए आए थे इसलिए अगर ब्रॉक खुद अपना प्रोमो देते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि फैंस ब्रॉक के प्रोमो पर किस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं। साथ ही, यह भी देखना रोचक होगा कि पॉल हेमन रिंग में ब्रॉक लैसनर का कैसे सामना कर पाते हैं और वह रोमन रेंस के साथ होने का ब्रॉक लैसनर को क्या जवाब देते हैं। यह बात तो पक्की है कि इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के सैगमेंट के दौरान काफी मजा आने वाला है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment