WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड SummerSlam के बाद पहला एपिसोड होने वाला है। SummerSlam में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बैकी लिंच (Becky Lynch) जैसे सुपरस्टार्स की वापसी की वजह से फैंस इस हफ्ते SmackDown के शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान कई नए फ्यूड्स शुरू होने की भी उम्मीद है और साथ ही, इस हफ्ते के शो के जरिए कई सुपरस्टार्स के पुश की भी शुरूआत हो सकती है।कुल मिलाकर, यह शो काफी शानदार साबित हो सकता है और ऐसा लग रहा है कि पिछले कुछ हफ्तों की तुलना में इस हफ्ते SmackDown के शो के व्यूअरशिप में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा कई ऐसे सवाल है जिनका जवाब सभी जानना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े सवालों का जिक्र करने वाले हैं जिनके जवाब इस हफ्ते SmackDown के शो में मिल सकते हैं।4- WWE SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने हील टर्न ले लिया है? View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)WWE SummerSlam में बैकी लिंच की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद बैकी SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में बियांका ब्लेयर को हराकर नई चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं। इस मैच के दौरान बैकी ने बियांका से हाथ मिलाने के बहाने से धोखे से उनपर हमला कर दिया था। इसी घटना के बाद बैकी लिंच के हील टर्न लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं।Good morning!The Champ is back 😎🔥 #BeckyLynch pic.twitter.com/2QkpWZhNF3— Deadly Angelo (@DeadlyAngelo97) August 23, 2021ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान फैंस को इस बात का जवाब मिल जाएगा कि बैकी लिंच बेबीफेस सुपरस्टार रहने वाली हैं या फिर वह हील टर्न ले लेंगी। पिछली बार हील टर्न लेने के बाद ही बैकी फैंस के बीच में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गई थीं। यही कारण है कि अगर इस बार भी बैकी लिंच हील टर्न ले लेती हैं तो अधिकतर फैंस उन्हें सपोर्ट करना जारी रख सकते हैं।