WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार रहा। फैंस को इस एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिला। व्यूअरशिप में भी इस बार उछाल देखने को मिला। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड की व्यूअरशिप 2.14 मिलियन रही। पिछले हफ्ते ये आंकड़ा 1.98 मिलियन रहा था। पहले घंटे की व्यूअरशिप इस हफ्ते 2.125 मिलियन रही थी। दूसरे घंटे में थोड़ा बढ़ोत्तरी देखने को मिली और व्यूअरशिप 2.154 मिलियन हो गई।
भारतीय मूल के WWE दिग्गज जिंदर महल की इस हफ्ते करारी हार हुई
SmackDown में इस हफ्ते काफी कुछ देखने को मिला। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच से शो की शुरूआत हुई। सैमी जेन और रिकोशे के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला। रिकोशे नए चैंपियन बन गए। Raw सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी ने भी ब्लू ब्रांड में एंट्री की। ब्लू ब्रांड के कमेंटेटर पैट के साथ उन्होंने पंगा लिया और WrestleMania के लिए चुनौती दी। दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया गया है।
नेओमी ने इस शो में कार्मेला को हराया। ड्रू मैकइंटायर और भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल के बीच भी मुकाबला हुआ। जिंदर महल की एक बार फिर हार हुई। रोमन रेंस, द उसोज और पॉल हेमन भी नजर आए। रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर की जमकर बेइज्जती की और WrestleMania में उन्हें हराने का दावा किया। द उसोज का मुकाबला टैग टीम चैंपियनशिप के लिए वाइकिंग रेडर्स के साथ हुआ। अच्छे मुकाबले में द उसोज ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली।
मेन इवेंट में सोन्या डेविल और रोंडा राउजी के बीच अच्छा मुकाबला हुआ। रोंडा राउजी ने जीत हासिल की। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये एपिसोड काफी अच्छा रहा। अगले हफ्ते के लिए भी WWE ने कई बड़े ऐलान कर दिए है। एक टैग टीम मैच के अलावा सिंगल मैच भी देखने को मिलेगा। ब्रॉक लैसनर और रोंडा राउजी भी इस एपिसोड में नजर आ सकते हैं। रोमन रेंस और पॉल हेमन को जरूर ये बात बुरी लगेगी। ब्रॉक लैसनर के ऊपर MSG में रोमन रेंस ने तगड़ा हमला किया था। इसका बदला लैसनर अब अगले हफ्ते के एपिसोड में ले सकते हैं।