SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने नज़र आकर जमकर बवाल मचाया। वहीं, यूएस चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर्स के लिए बड़े टूर्नामेंट का ऐलान किया गया।इसके अलावा कायरी सेन WWE में वापसी के बाद पहला सिंगल्स मैच लड़ती हुई दिखाई दीं। इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड काफी अच्छा था लेकिन शो में कुछ साधारण चीज़ें भी देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में Kairi Sane की वापसी के बाद पहले ही सिंगल्स मैच में हारकायरी सेन इस हफ्ते SmackDown में सिंगल्स मैच में बियांका ब्लेयर का सामना करती हुई दिखाई दीं। यह जबरदस्त मैच था और इस मैच में कायरी को अपने साथियों से काफी मदद मिली। इसके बावजूद बियांका ने अंत में जापानी सुपरस्टार को KOD देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।देखा जाए तो यह कायरी सेन का WWE में वापसी के बाद पहला सिंगल्स मैच था इसलिए इस मैच में उन्हें हार के लिए बुक करना बड़ी गलती थी। इससे पहले कायरी सेन की टीम को Survivor Series 2023 में हुए विमेंस WarGames मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था। यही कारण है कि यह कहना गलत नहीं होगा कि कायरी के WWE में वापसी के बाद उनके करियर की सही शुरूआत नहीं हुई है।3- WWE SmackDown में एक भी टैग टीम मैच नहीं कराना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के टैग टीम डिवीजन पर उतना ध्यान नहीं दे रही है। WWE ने पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में कुल 4 मैचों का आयोजन किया था और ये सभी टैग टीम मुकाबले थे। इसमें एक अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी था। हालांकि, कंपनी ने इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में एक भी टैग टीम मैच नहीं कराया।यह चीज़ दर्शाती है कि WWE ब्लू ब्रांड के टैग टीम डिवीजन को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। यही नहीं, इस वक्त SmackDown में कोई बड़ी टैग टीम स्टोरीलाइन भी जारी नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि WWE के दोनों टैग टीम टाइटल्स Raw में मौजूद हैं।2- WWE SmackDown में Kevin Owens की रोलअप के जरिए जीत View this post on Instagram Instagram Postपूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस ने इस हफ्ते SmackDown में ग्रेसन वॉलर के खिलाफ मैच लड़ा। केविन को इस मुकाबले में वॉलर से काफी टक्कर मिली।वहीं, अंत में प्राइजफाइटर ने हील सुपरस्टार को रोलअप के जरिए पिन करते हुए जीत हासिल की और वो तुरंत रिंग के बाहर चले गए।देखा जाए तो ओवेंस ने इस मैच में किसी डरपोक सुपरस्टार की तरह ग्रेसन वॉलर को पिन किया था। केविन ओवेंस जैसे बड़े सुपरस्टार का रोलअप के जरिए मैच जीतना उनके कैरेक्टर से बिल्कुल मेल नहीं खाता है। यही कारण है कि WWE को आने वाले समय में यह गलती करने से बचना चाहिए।1- WWE SmackDown में Sheamus की इस हफ्ते भी वापसी नहीं कराना View this post on Instagram Instagram Postशेमस काफी समय से WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। WWE ने उन्हें 24 नंवबर के ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए शेड्यूल किया था लेकिन कंपनी ने अंतिम समय में प्लान में बदलाव करते हुए उनकी वापसी टाल दी थी। मौजूदा समय में शेमस के साथियों रिज हॉलैंड और बुच की दोस्ती में दरार आ चुकी है।अगर शेमस की वापसी होती है तो इस स्टोरीलाइन में नया रोमांच आ सकता है। इस हफ्ते Survivor Series के बाद हुए SmackDown के एपिसोड के जरिए सेल्टिक वॉरियर की वापसी कराना सही रहता। हालांकि, WWE ने किसी वजह से उनकी वापसी रोक रखी है और यह देखना रोचक होगा कि उनकी वापसी में अभी कितना वक्त लगने वाला है।