SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। बता दें, मनी इन द बैंक (Money in the Bank) से पहले यह स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड था और इस शो के दौरान Money in the Bank 2022 इवेंट को आखिरी बार हाइप किया गया। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में कुछ बेहतरीन मैच भी देखने को मिले।
वहीं, इस हफ्ते SmackDown में मैक्स डूप्री ने आखिरकार अपने क्लाइंट्स का खुलासा किया। इसके अलावा MITB इवेंट में हिस्सा लेने जा रहे कई सुपरस्टार्स ने इस शो के दौरान अपनी-अपनी जीत का दावा किया। साथ ही, ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते कुछ ऐसी भी चीज़ें देखने को मिलीं जो कि नहीं होनी चाहिए थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिलीं।
4- WWE SmackDown में रोंडा राउजी और नटालिया का अलग-अलग सैगमेंट में अपने मैच को हाइप करना
WWE Money in the Bank 2022 में रोंडा राउजी को नटालिया के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड करना है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में इन दोनों सुपरस्टार्स के पास अपने मैच को हाइप करने का आखिरी मौका था और इन दोनों सुपरस्टार्स ने अलग-अलग सैगमेंट के जरिए अपने मैच को हाइप किया था।
हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स के शो में उपस्थित होने के बावजूद भी अलग-अलग सैगमेंट में अपने मैच को हाइप करना समझ से परे है। देखा जाए तो अगर शो में रोंडा राउजी और नटालिया का आमना-सामना होता तो इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच होने जा रहे मैच को बेहतर तरीके से हाइप किया जा सकता था लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला।
3- न्यू डे vs वाइकिंग रेडर्स का मैच नहीं होना
वाइकिंग रेडर्स ने पिछले हफ्ते WWE SmackDown में न्यू डे पर हमला करते हुए उनके साथ फिउड की शुरुआत की थी। बता दें, इस हफ्ते SmackDown से पहले WWE ने वाइकिंग रेडर्स और न्यू डे को लेकर बड़ा ऐलान किया था। यही कारण है कि ऐसा लग रहा था कि शो में इन दोनों टीम्स के बीच मैच देखने को मिलेगा।
हालांकि, पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी वाइकिंग रेडर्स ने रिंग में आने के बाद न्यू डे पर जबरदस्त हमला कर दिया था। देखा जाए तो लगातार दूसरे हफ्ते वाइकिंग रेडर्स द्वारा न्यू डे पर हमला करने के बजाए इन दोनों टीम्स के बीच मैच कराना ज्यादा बेहतर साबित होता। अगर न्यू डे और वाइकिंग रेडर्स के बीच मैच होता तो इस मैच के जरिए वाइकिंग रेडर्स के पास अपने नए रूप को फैंस के सामने बेहतर तरीके से पेश करने का मौका होता।
2- WWE SmackDown में मैक्स डूप्री का सैगमेंट
WWE SmackDown में इस हफ्ते मैक्स डूप्री का सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट के दौरान डूप्री ने मेस और मंसूर को मॉडल्स के रूप में इंट्रोड्यूस कराया। बता दें, मेस को अब मासे और मंसूर को मानसूर के नाम से जाना जाएगा। अगर मासे & मानसूर की बात की जाए तो इस सैगमेंट के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स मॉडलिंग करते हुए दिखाई दिए थे।
हालांकि, यह सैगमेंट कुछ खास नहीं था और एरीना में मौजूद दर्शकों को भी यह सैगमेंट पसंद नहीं आ रहा था। देखा जाए तो WWE ने मासे & मानसूर को इंट्रोड्यूस कराने के लिए कई हफ्तों का समय लिया। इसके बावजूद भी इन दोनों सुपरस्टार्स को ठीक तरह इंट्रोड्यूस नहीं किया जाना शो में हुई बड़ी गलती थी।
1- WWE SmackDown में इजेक्यूल को कमजोर दिखाना
WWE Raw सुपरस्टार इजेक्यूल इस हफ्ते SmackDown में नजर आए थे और वो शो की शुरुआत में हुए बैटल रॉयल मैच के अलावा मेन इवेंट में हुए फेटल 4वे मैच में भी कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। बता दें, इजेक्यूल बैटल रॉयल मैच से शुरुआत में ही एलिमिनेट हो गए थे और इसके अलावा फेटल 4वे मैच में भी इजेक्यूल को पिन किया गया था।
यह कहना गलत नहीं होगा कि इन दोनों मैचों में इजेक्यूल को कमजोर सुपरस्टार के रूप में पेश किया गया था और यह शो में हुई बहुत बड़ी गलती थी। ऐसा इसलिए है क्योंकि इजेक्यूल इस वक्त केविन ओवेंस के साथ काफी एंटरटेनिंग स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं और इस स्टोरीलाइन में दर्शकों की रूचि बनाए रखने के लिए उन्हें खराब बुकिंग देने से बचना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।