WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का शो अब समाप्त हो चुका है। इस हफ्ते SmackDown में एक बार फिर ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का खतरनाक रूप देखने को मिला। हालांकि, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) शो में मौजूद नहीं थे। बता दें, इस हफ्ते SmackDown के शो की शुरूआत सैमी जेन (Sami Zayn) ने की। वहीं, शो का अंत RK-Bro vs द उसोज vs न्यू डे के बेहतरीन ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच से हुआ।
इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown में जाया ली ने धमाकेदार डेब्यू किया और उनका एंट्रेस काफी शानदार था। वहीं, आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा शो में रिक बूग्स के साथ मिलकर टैग टीम मैच में लोस लोथारियस की टीम का सामना करते हुए दिखाई दिए। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown के शो के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिली लेकिन इसके साथ ही इस शो में कुछ गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।
4- WWE SmackDown में लोस लोथारियस की टीम का आसानी से मैच हारना
जैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते SmackDown में आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा, रिक बूग्स के साथ मिलकर टैग टीम मैच में लोस लोथारियस (एंजल & हम्बर्टो) का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और अंत में शिंस्के ने हम्बर्टो को किनशासा देते हुए आसानी से मैच जीत लिया था। बता दें, लोस लोथारियस की टीम के रूप में यह पहली हार है और आसानी से मैच हारने पर इस टीम को काफी नुकसान हुआ है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि इस हफ्ते SmackDown में लोस लोथारियस को आसानी से मैच हारने के लिए बुक करना बड़ी गलती थी। इसके अलावा शिंस्के नाकामुरा का आईसी चैंपियन होने के बावजूद भी उन्हें टैग टीम मैचों में बुक करना समझ से परे है और बता दें, नाकामुरा को आईसी चैंपियनशिप डिफेंड किये हुए काफी समय बीत चुका है।
3- WWE SmackDown में सोन्या डेविल vs नेओमी का मैच
WWE SmackDown में इस हफ्ते के लिए नेओमी vs सोन्या डेविल का मैच बुक किया गया था और ऐसा लगा था कि इस बार इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फेयर मैच देखने को मिलेगा। हालांकि, इस बार भी ऐसा देखने को नहीं मिला और डेविल मैच में उनकी मदद के लिए शायना बैजलर और नटालिया को लेकर आई थीं।
ये तीनों ही सुपरस्टार्स मिलकर मैच में नेओमी की बुरी हालत करने वाली थीं लेकिन जाया ली ने मैच के दौरान धमाकेदार डेब्यू करते हुए नेओमी को बचाया था। भले ही, जाया ली का डेब्यू होते हुए देखना शानदार पल था लेकिन एक बार फिर नेओमी vs सोन्या डेविल का फेयर मैच नहीं हो पाना बड़ी गलती थी।
2- WWE SmackDown में ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच में रिडल को कमजोर दिखाना
WWE SmackDown के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में RK-Bro vs द उसोज vs न्यू डे का ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच देखने को मिला था। इस मैच में शामिल इन तीनों टीम्स से शानदार एक्शन देखने को मिला था, हालांकि, इस मैच के दौरान Rk-Bro के रिडल को कमजोर दिखाया गया था और द उसोज & न्यू डे ने मैच में उन्हें डोमिनेट किया था।
इस हफ्ते के शो के दौरान रिडल को कमजोर दिखाना बड़ी गलती थी। हालांकि, अंत में रिडल ने फाइट बैक करते हुए किसी तरह अपने पार्टनर रैंडी ऑर्टन को टैग दे दिया था। अंत में, न्यू डे की टीम जे उसो को पिन करके मैच जीतने में कामयाब रही थी।
1- WWE SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का नजर नहीं आना
WWE SmackDown में इस हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस मौजूद नहीं थे और शो में उनकी कमी काफी खली थी। रोमन की अनुपस्थिति की वजह से एक बार फिर उनका ब्रॉक लैसनर से आमना-सामना देखने को नहीं मिल पाया। हालांकि, लैसनर ने अपनी उपस्थिति से शो का रोमांच बढ़ाने में मदद की थी लेकिन रोमन शो में मौजूद रहते तो बेहतर शो देखने को मिलता।
अगले हफ्ते SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की वापसी होने वाली है और यह देखना रोचक होगा कि वापसी के बाद वो क्या करने वाले हैं। इसके साथ ही ब्रॉक लैसनर पर भी निगाहें होंगी और क्या आखिरकार अगले हफ्ते ब्रॉक और रोमन का आमना-सामना होने वाला है।