WWE SmackDown: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिलीं 

WWE ने SmackDown में कुछ गलत फैसले लिए
WWE ने SmackDown में कुछ गलत फैसले लिए

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में ओस्का (Asuka) और सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) ने हील टर्न लेते हुए चौंका दिया। साथ ही, बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) vs कार्लिटो (Carlito) का बड़ा मैच देखने को मिला।

इस वजह से ब्लू ब्रांड का यह एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। हालांकि, इसके साथ ही शो में कुछ साधारण चीज़ें भी देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिलीं।

4- WWE SmackDown में Dragon Lee को नया प्रतिद्वंदी नहीं देना

WWE SmackDown में इस हफ्ते ड्रैगन ली का सेड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ मैच देखने को मिला। ड्रैगन ने इस मुकाबले में सेड्रिक को हराकर ब्लू ब्रांड में सिंगल्स मैचों में जीत की स्ट्रीक जारी रखी। भले ही, यह मैच काफी शानदार था लेकिन ली ने कुछ हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में भी एलेक्जेंडर का ही सामना किया था।

यही कारण है कि ड्रैगन ली को इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में नया प्रतिद्वंदी देना ज्यादा सही रहता। ऐसा लग रहा है कि WWE ड्रैगन को अगला रे मिस्टीरियो बनाना चाहती है। ली के मेन रोस्टर करियर की शुरुआत भी अच्छी हुई है और यह देखना रोचक होगा कि उनका कंपनी में भविष्य क्या होने वाला है।

3- WWE SmackDown में Bobby Lashley vs Carltio मैच का दखल के जरिए अंत होना

WWE SmackDown में इस हफ्ते बॉबी लैश्ले vs कार्लिटो मैच देखने को मिला। यह कार्लिटो का WWE में वापसी के बाद पहला सिंगल्स मैच था और उन्होंने मुकाबले में लैेश्ले को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, इस मैच का काफी बेकार तरीके से अंत किया गया था।

बता दें, मुकाबले के अंतिम पलों में मोंटेज फोर्ड ने कार्लिटो को किक जड़ दिया था। इसका फायदा उठाकर लैश्ले ने दिग्गज को स्पीयर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। इन दो दिग्गजों के बीच हुए इस बड़े मुकाबले का दखल के जरिए अंत कराना सही नहीं था और दखल नहीं होने की स्थिति में मैच का बेहतर अंत देखने को मिल पाता।

2- WWE SmackDown में यूएस चैंपियन Logan Paul का शो से गायब रहना

लोगन पॉल WWE Crown Jewel में रे मिस्टीरियो को हराकर नए यूएस चैंपियन बने थे। यही कारण है कि उम्मीद थी कि लोगन पॉल इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में नज़र आकर अपनी जीत का जश्न मनाएंगे और यूएस चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन आगे बढ़ेगी। हालांकि, लोगन पॉल SmackDown के इस एपिसोड में नज़र ही नहीं आए।

देखा जाए तो यह काफी हैरानी की बात है और यूएस चैंपियन होने के नाते उन्हें शो में मौजूद रहना चाहिए था। लोगन की अनुपस्थिति में रे मिस्टीरियो ने उनके खिलाफ यूएस चैंपियनशिप रीमैच पाने को लेकर बात की थी। यही नहीं, ब्लू ब्रांड में रे को अपने साथी सैंटोस इस्कोबार से धोखा भी मिला था।

1- WWE SmackDown में Aj Styles की वापसी नहीं होना

एजे स्टाइल्स कई हफ्ते पहले SmackDown के एपिसोड में ब्लडलाइन द्वारा किए हमले के बाद से ही ब्रेक पर हैं। इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए स्टाइल्स की वापसी की अफवाहें थीं। यही नहीं, WWE ने भी ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए एजे स्टाइल्स को अपने बेबसाइट पर फीचर किया था।

हालांकि, स्टाइल्स की ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान वापसी नहीं हो पाई। यह शो में हुई बड़ी गलती थी और WWE को Crown Jewel के बाद हुए SmackDown के इस स्पेशल एपिसोड के जरिए फिनॉमिनल वन की वापसी करानी चाहिए थी। अब यह देखना रोचक होगा कि एजे स्टाइल्स की अगले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए वापसी होती है या फिर उनकी वापसी के लिए अभी इंतजार करना होगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now