WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते खास एपिसोड देखने को मिला। देखा जाए तो SmackDown का यह एपिसोड काफी शानदार था और इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन चीजें देखने को मिली थी। साथ ही, ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और फिन बैलर (Finn Balor) की डीमन किंग के रूप में वापसी की वजह से इस शो का रोमांच काफी बढ़ गया था। इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान Extreme Rules में होने जा रहे मैच के लिए SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली।वहीं, ऐज और सैथ रॉलिंस एक बार फिर बेहतरीन मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा द उसोज ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ मैच में अपना SmackDown टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया। साथ ही, NBA स्टार ट्रे यंग भी इस शो के दौरान नजर आए थे। हालांकि, यह काफी धमाकेदार शो था लेकिन इसके बावजूद भी इस शो के दौरान कुछ गलतियां देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं4- WWE SmackDown में साशा बैंक्स की वापसी नहीं होना View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)जब इस हफ्ते SmackDown के लिए बियांका ब्लेयर और बैकी लिंच के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट की घोषणा की गई थी तो ऐसा लगा था कि इस सैगमेंट के दौरान साशा बैंक्स की वापसी देखने को मिल सकती है। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में हुए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान साशा बैंक्स की वापसी नहीं देखने को मिली। बता दें, WWE ने साशा की अनुपस्थिति का साफ-साफ कारण नहीं बताया है।At #ExtremeRules... IT'S ON!#SmackDown #WomensTitle @BeckyLynchWWE @BiancaBelairWWE pic.twitter.com/Sk8Lr2E7uN— WWE (@WWE) September 11, 2021इसलिए यह कहना मुश्किल है कि साशा की वापसी क्यों नहीं हो पा रही है। फैंस को इस शो के दौरान साशा की काफी कमी खली और कुछ फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए WWE से साशा की वापसी कराने को कहा था। बता दें, साशा SummerSlam में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थीं लेकिन अंतिम समय में उन्हें इस मैच से हटा दिया गया था।