WWE SmackDown: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिलीं 

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड की शुरूआत ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) vs गुंथर (Gunther) मैच से हुई। वहीं, इस मैच का अंत सैमी ज़ेन (Sami Zayn) vs केविन ओवेंस (Kevin Owens) मैच के जरिए हुआ। रोमन रेंस (Roman Reigns) इस शो का हिस्सा नहीं थे।

इसके अलावा ब्लू ब्रांड में रे मिस्टीरियो और कैरियन क्रॉस के बीच ब्रॉल देखने को मिला। हालांकि, इस हफ्ते WWE ने SmackDown का अच्छा शो दिया लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी हुईं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown से जुड़ी 4 बड़ी गलतियों पर एक नज़र डालते हैं।

4- WWE SmackDown में एलए नाइट का इस हफ्ते भी मैच नहीं होना

एलए नाइट WWE Royal Rumble 2023 में ब्रे वायट के खिलाफ बड़े मैच का हिस्सा हैं। यही कारण है कि एलए नाइट को मैचों में जीत के लिए बुक करके उन्हें ब्रे के टक्कर के प्रतिद्वंदी के रूप में बुक करने की जरूरत है। हालांकि, उन्हें यह फिउड शुरू होने के बाद से ही काफी कम मैच लड़ने का मौका मिला है।

एलए नाइट का इस हफ्ते भी मैच देखने को नहीं मिला और उन्होंने SmackDown में अपना आखिरी मैच 28 अक्टूबर को हुए एक एपिसोड में लड़ा था। देखा जाए तो यह काफी हैरानी की बात है। यही कारण है कि इस हफ्ते एलए नाइट का मैच होना चाहिए था लेकिन ब्लू ब्रांड में उनका इस्तेमाल भी नहीं किया गया।

3- WWE SmackDown में एक भी टैग टीम मैच देखने को नहीं मिलना

WWE SmackDown में टैग टीम्स की कमी नहीं है लेकिन इस ब्रांड में द उसोज़ को छोड़कर बाकी टैग टीम्स को उतनी बेहतरीन बुकिंग नहीं दी जा रही है। इस हफ्ते SmackDown में 4 सिंगल्स मैच देखने को मिले लेकिन एक भी टैग टीम मैच देखने को नहीं मिला। देखा जाए तो ब्लू ब्रांड में टैग टीम्स की भरमार है, इसलिए शो में कम-से-कम एक टैग टीम मैच जरूर होना चाहिए था।

बता दें, अगले हफ्ते वाइकिंग रेडर्स vs ड्रू मैकइंटायर & शेमस मैच के जरिए SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट की शुरूआत होने वाली है। टैग टीम डिवीजन में साधारण बुकिंग का ही नतीजा है कि WWE इस डिवीजन को रोमांचक बनाने के लिए ड्रू मैकइंटायर, शेमस जैसे सिंगल्स सुपरस्टार्स का इस्तेमाल कर रही है और हाल ही के में समय में कंपनी कोई नई टॉप टीम तैयार नहीं कर पाई है।

2- WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन की क्लीन हार

WWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन vs गुंथर का आईसी चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली और अंत में गुंथर ने स्ट्रोमैन को पावरबॉम्ब देते हुए हराया था। बता दें, गुंथर ने बिना किसी चीटिंग के ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया था।

इससे गुंथर को काफी फायदा हुआ लेकिन क्लीन हार से मॉन्स्टर ऑफ मॉन्स्टर्स के कैरेक्टर को काफी नुकसान है। यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि WWE फिलहाल ब्रॉन स्ट्रोमैन को बड़ा पुश नहीं देना चाहती है और यह देखना रोचक होगा कि स्ट्रोमैन इस बड़ी हार के बाद क्या करने वाले हैं।

1- WWE SmackDown में सैमी ज़ेन vs केविन ओवेंस मैच का अंत

WWE SmackDown के मेन इवेंट में सैमी ज़ेन vs केविन ओवेंस का धमाकेदार मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान फैंस 'दिस इज ऑसम' के चैंट्स लगाते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, इस मैच का अंत काफी अजीब तरीके से किया गया और इस चीज़ ने मैच देखने का मजा किरकिरा कर दिया था।

बता दें, जब सैमी ज़ेन इस मैच में जीत के करीब थे तो द उसोज़ ने दखल देकर केविन ओवेंस पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इस वजह से सैमी की DQ के जरिए हार हुई थी और खुद सैमी मैच में द ब्लडलाइन के दखल देने से काफी कंफ्यूज हो गए थे। अगर द ब्लडलाइन का इस मैच में दखल नहीं होता तो इस मैच का यादगार अंत देखने को मिल सकता था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।