WWE SmackDown: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिलीं 

WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और एलए नाइट
WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और एलए नाइट

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) की वापसी देखने को मिली। वहीं, ब्लू ब्रांड के इस शो का अंत सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) vs मैट रिडल (Matt Riddle) के बेहतरीन मैच से हुआ।

इसके अलावा SmackDown में जजमेंट डे और लिगाडो डेल फैंटासमा की दुश्मनी भी आगे बढ़ते हुए दिखाई दी। हालांकि, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का एपिसोड काफी शानदार था लेकिन शो में कुछ गलतियां भी हुई थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।

4- WWE SmackDown में सैंटोस इस्कोबार की हार की स्ट्रीक जारी रहना

SmackDown में सैंटोस इस्कोबार का डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान लिगाडो डेल फैंटासमा और जजमेंट डे मेंबर्स भी रिंगसाइड पर मौजूद थे। इस मैच में जजमेंट डे मेंबर्स काफी दखल दे रहे थे और इसका फायदा उठाकर डेमियन प्रीस्ट अंत में सैंटोस इस्कोबार को हराने में भी कामयाब रहे थे।

इसके साथ ही सैंटोस इस्कोबार की हार की स्ट्रीक बरकरार है। देखा जाए तो इस हफ्ते सैंटोस इस्कोबार को डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ जीत के लिए बुक करके उनकी लूजिंग स्ट्रीक समाप्त कर देनी चाहिए थी और इस जीत से सैंटोस को काफी फायदा हो सकता था। वहीं, डेमियन प्रीस्ट बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं और उन्हें इस हार से ज्यादा नुकसान नहीं होता।

3- WWE SmackDown में एलए नाइट की जेवियर वुड्स के खिलाफ एक और हार

WWE SmackDown में इस हफ्ते एलए नाइट का जेवियर वुड्स के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में जेवियर वुड्स ने चीटिंग के जरिए एलए नाइट को हराया था। इससे पहले जेवियर वुड्स 17 मार्च 2023 को हुए SmackDown के एपिसोड में भी एलए नाइट को हराने में कामयाब रहे थे।

देखा जाए तो एलए नाइट की जेवियर वुड्स के खिलाफ लगातार हार से समझ से परे है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वक्त जेवियर वुड्स से ज्यादा एलए नाइट को जीत की जरूरत है। यही कारण है कि एलए नाइट को इस हफ्ते SmackDown में जेवियर वुड्स के खिलाफ जीत के लिए बुक करके पिछली हार का बदला लेने का मौका देना चाहिए था।

2- WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन को वाइकिंग रेडर्स के सामने कमजोर दिखाना

WWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे पर वाइकिंग रेडर्स द्वारा खतरनाक हमला किया गया था। इस हमले में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे धराशाई हो गए थे। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी ताकतवर सुपरस्टार होने के बावजूद इस दौरान वाइकिंग रेडर्स को बिल्कुल भी फाइट नहीं दे पाए थे।

देखा जाए तो यह चीज़ काफी हैरान करती है और इससे ब्रॉन स्ट्रोमैन के मॉन्स्टर छवि को काफी नुकसान पहुंचा है। इस चीज़ के जरिए यह बात भी काफी हद तक साफ हो चुकी है कि WWE का अभी ब्रॉन स्ट्रोमैन को बड़ा पुश देने का कोई प्लान नहीं है। यही नहीं, ऐसा लग रहा है कि कंपनी ब्रॉन स्ट्रोमैन को आने वाले लंबे समय तक टैग टीम डिवीजन का हिस्सा बनाए रखना चाहती है।

1- WWE के पास SmackDown में रोमन रेंस के लिए कोई प्लान नहीं होना

रोमन रेंस इस वक्त WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और मौजूदा समय में वो SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं। हालांकि, ट्राइबल चीफ पिछले कुछ हफ्तों से ब्लू ब्रांड में नज़र नहीं आए हैं और इस हफ्ते भी उनका ब्लू ब्रांड में इस्तेमाल नहीं किया गया। यही वजह है कि SmackDown में रोमन रेंस की काफी कमी खल रही है।

ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस अगले इवेंट Backlash 2023 का हिस्सा नहीं होंगे। शायद यही कारण है कि WWE अभी रोमन रेंस को किसी दूसरे सुपरस्टार के साथ स्टोरीलाइन में बुक नहीं करना चाहती है। अगर ऐसा है तो WWE को ट्राइबल चीफ को द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में इस्तेमाल करना चाहिए। यह कहना गलत नहीं होगा कि रोमन रेंस की अनुपस्थिति से द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन थोड़ी फीकी जरूर हुई है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links