SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के जरिए अगले इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के बिल्ड-अप की शुरूआत हुई। यही नहीं, शो में इस इवेंट के लिए कुछ बड़े मैच भी टीज़ किए गए।साथ ही, कुछ Raw सुपरस्टार्स शो में SmackDown का हिस्सा बनते हुए दिखाई दिए। ब्रे वायट ने भी शो में नजर आकर इसे धमाकेदार बनाने की कोशिश की थी लेकिन इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान WWE से कुछ गलतियां भी हुई थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- SmackDown विमेंस चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन आगे नहीं बढ़ना View this post on Instagram Instagram Postरोंडा राउजी WWE Extreme Rules में लिव मॉर्गन को हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनी थीं। रोंडा राउजी के नई चैंपियन बनने के बाद ऐसा लगा था कि वो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में लिव मॉर्गन के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाती हुई दिखाई देंगी या उनके नए फिउड की शुरूआत होगी। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।रोंडा राउजी का इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में इस्तेमाल ही नहीं किया गया था और यह शो में हुई बड़ी गलती थी। उम्मीद है कि रोंडा राउजी अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान SmackDown विमेंस चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन आगे बढ़ाते हुए दिखाई देंगी। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि कौन सी विमेंस सुपरस्टार रोंडा के पहले प्रतिद्वंदी के रूप में सामने आती हैं।3- रॉक्सेन पेरेज को पहले ही मैच में हार के लिए बुक करना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते NXT सुपरस्टार रॉक्सेन पेरेज नजर आई थीं और उन्होंने राकेल रॉड्रिगेज को कोरा जेड के प्रतिद्वंदी के रूप में चुना था। इसके अलावा रॉक्सेन पेरेज शो में राकेल रॉड्रिगेज & शॉट्जी के साथ मिलकर टैग टीम मैच लड़ते हुए भी दिखाई दी थीं। इस मैच में इस टीम का सामना डैमेज कंट्रोल से हुआ था।इस सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में डैमेज कंट्रोल की बेली ने रॉक्सेन पेरेज को पिन करते हुए मैच जीत लिया था। देखा जाए तो यह रॉक्सेन पेरेज का SmackDown में पहला मैच था। यही कारण है कि इस मैच में उन्हें हार के लिए बुक नहीं करना चाहिए था और यह शो में हुई बड़ी गलती थी।2- टॉप डोला को कमजोर दिखाना View this post on Instagram Instagram Postटॉप डोला को WWE में वापसी के बाद से ही काफी ताकतवर सुपरस्टार के रूप में पेश किया गया है। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में उन्हें अलग तरह की बुकिंग दी गई। बता दें, शो में टॉप डोला & अशांटे एडोनिस की टीम ने लिगाडो डेल फैंटासमा का सामना किया था।इस मैच में लिगाडो डेल फैंटासमा ने टॉप डोला को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इससे टॉप डोला के ताकतवर सुपरस्टार की छवि को काफी नुकसान हुआ था। यही कारण है कि टॉप डोला को शो में पिन होने के लिए बुक करना बड़ी गलती थी।1- रे मिस्टीरियो को बिना बिल्ड किए ही आईसी चैंपियन गुंथर के खिलाफ फिउड में शामिल करना View this post on Instagram Instagram Postरे मिस्टीरियो इस हफ्ते आधिकारिक रूप से SmackDown का हिस्सा बने। उन्होंने शो में हुए फेटल 4 वे मैच में हिस्सा लिया और वो यह मैच जीतने में कामयाब रहे। अब इस मैच की शर्त के अनुसार रे मिस्टीरियो को गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा। देखा जाए तो रे मिस्टीरियो को काफी समय से कमजोर सुपरस्टार के रूप में बुक किया जा रहा था।यही कारण है कि उन्हें अचानक ही गुंथर जैसे ताकतवर सुपरस्टार के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में शामिल नहीं करना चाहिए था और यह शो में हुई बड़ी गलती थी। देखा जाए तो इस बड़े मैच में शामिल करने से पहले WWE द्वारा रे मिस्टीरियो को बेहतरीन बुकिंग देते हुए उन्हें इम्पीरियम लीडर गुंथर के तगड़े चैलेंजर के रूप में बिल्ड करना चाहिए था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।