WWE SmackDown: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिलीं 

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान एलए नाइट (LA Knight) ने मैक्स ड्रूपी (Max Dupree) के रूप में डेब्यू किया। वहीं, ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड का अंत द उसोज vs RK-Bro के धमाकेदार टैग टीम टाइटल यूनिफिकेशन मैच के जरिए हुआ और जैसा कि उम्मीद थी कि इस मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) का दखल देखने को मिला।

इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ रीमैच भी देखने को मिले। साथ ही, शो में आईसी चैंपियन रिकोशे के गंथर के साथ फिउड शुरू होने के संकेत दिए गए। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown का शो काफी अच्छा था लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिलीं।

4- WWE SmackDown में बच की हार

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते बच ने कोफी किंग्सटन को हराते हुए मेन रोस्टर में पहली जीत दर्ज की थी। ऐसा लगा था कि इस जीत के बाद बच को अच्छी बुकिंग मिलेगी। हालांकि, इस हफ्ते जेवियर वुड्स के खिलाफ मैच में बच को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा और बता दें वुड्स पहले भी बच को हरा चुके हैं।

इस हार की वजह से बच को एक बार फिर काफी नुकसान हुआ है और उन्हें इस हफ्ते जेवियर वुड्स को हराकर पिछली हार का बदला लेने का मौका मिलना चाहिए था। इसके अलावा देखा जाए तो फैंस की इस फिउड में ज्यादा दिलचस्पी नहीं रह गई है लेकिन इसके बावजूद भी WWE इस फिउड को लंबा करने की कोशिश कर रही है।

3- WWE SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी का नजर नहीं आना

WWE SmackDown विमेंस चैंपियन बनने के बाद रोंडा राउजी पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में पहली बार नजर आई थीं और उन्होंने कहा था कि वो फाइटिंग चैंपियन बने रहना चाहती हैं। इसके बाद उन्होंने रेचल गोंजालेज का सामना करते हुए उन्हें हराया भी था इसलिए ऐसा लगा था कि इस हफ्ते भी रोंडा राउजी किसी विमेंस सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई देंगी।

हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और रोंडा राउजी इस हफ्ते SmackDown में नजर भी नहीं आई थीं। देखा जाए तो रोंडा राउजी का शो में नजर नहीं आना बड़ी गलती थी। उम्मीद है कि अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में रोंडा राउजी की वापसी देखने को मिलेगी।

2- WWE SmackDown में साशा बैंक्स और नेओमी को सस्पेंड करना

WWE Raw में इस हफ्ते साशा बैंक्स और नेओमी विमेंस टैग टाइटल्स जॉन लॉरिनेटिस के ऑफिस में रखने के बाद शो बीच में ही छोड़कर चली गई थीं। अब साशा और नेओमी को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड किया जा चुका है और यही नहीं, नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस के लिए टूर्नामेंट कराने का भी ऐलान कर दिया गया है।

इस चीज़ का ऐलान इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में ही किया गया था और साशा & नेओमी को सस्पेंड किया जाना बड़ी गलती है। देखा जाए तो इन दोनों सुपरस्टार्स के सस्पेंड होने की वजह से WWE के विमेंस डिवीजन को नुकसान हो सकता है और वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए साशा & नेओमी के WWE में भविष्य के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है।

1- WWE SmackDown में टाइटल यूनिफिकेशन मैच का अंत

WWE SmackDown में इस हफ्ते टाइटल यूनिफिकेशन मैच में द उसोज और RK-Bro का आमना-सामना हुआ। इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी और यह मैच काफी शानदार साबित हुआ था। हालांकि, देखा जाए तो इस शानदार मैच का काफी साधारण अंत हुआ था और यह शो में हुई बड़ी गलती थी। बता दें, इस मैच के अंत में ऐसा लगा था कि रिडल अपनी टीम को जीत दिला देंगे।

हालांकि, इसके बाद रोमन रेंस ने रेफरी का ध्यान भटके होने का फायदा उठाकर मैच में दखल देकर अपनी टीम की मैच में वापसी कराई थी। इसका फायदा उठाकर जे उसो ने रिडल को अपना मूव देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी और इस जीत की वजह से द उसोज अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस बन चुके हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links