WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के बाद SmackDown का पहला एपिसोड देखने को मिला। SmackDown के इस एपिसोड के जरिए ब्लू ब्रांड के शो की नई शुरुआत हो चुकी है और इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ रोचक चीजें देखने को मिली। जैसा कि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने पहले ही कह दिया था कि वो SmackDown में आने के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) का बुरा हाल कर देंगे और इस हफ्ते के शो के दौरान उन्होंने ऐसा ही किया।इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान Hit Row का डेब्यू देखने को मिला। वहीं, ड्रू मैकइंटायर भी इस हफ्ते के शो के दौरान ओपन चैलेंज देते हुए दिखाई दिए थे। इसके अलावा शो के मेन इवेंट में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने अपना टाइटल एक्सचेंज किया था। हालांकि, यह काफी बेहतरीन शो था लेकिन इसके बावजूद भी इस शो के दौरान कई गलतियां देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो शो के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में टाइटल एक्सचेंज के दौरान बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच ब्रॉल देखने को नहीं मिलनाWWE@WWE"How about winner takes all tonight?!?" - @MsCharlotteWWE #SmackDown @BeckyLynchWWE7:26 AM · Oct 23, 20211592260"How about winner takes all tonight?!?" - @MsCharlotteWWE #SmackDown @BeckyLynchWWE https://t.co/Er1cBiKtVIWWE SmackDown के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में Raw विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर और SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच का सैगमेंट देखने को मिला। वहीं, सोन्या डेविल इस सैगमेंट को होस्ट कर रही थीं और इस सैगमेंट के दौरान शार्लेट और बैकी ने अपने टाइटल एक्सचेंज कर लिए। यही कारण है कि वर्तमान समय में शार्लेट SmackDown विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं।वहीं, बैकी लिंच Raw विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं। हालांकि, उम्मीद थी कि इस सैगमेंट के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। अगर ऐसा होता तो अगले महीने Survivor Series में होने जा रहे चैंपियन vs चैंपियन मैच के बिल्ड-अप की बेहतरीन शुरूआत होती। भले ही, इस सैगमेंट के दौरान बैकी और शार्लेट के बीच ब्रॉल देखने को नहीं मिल पाया लेकिन बैकी के जाने के बाद शार्लेट और साशा बैंक्स के बीच जरूर ब्रॉल हुआ था।