SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में वापसी के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) का सैगमेंट देखने को मिला। इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) WWE में वापसी के बाद इस हफ्ते पहला मैच लड़ते हुए दिखाई दिए।
वहीं, द उसोज ने ब्लू ब्रांड में द ब्रॉलिंग ब्रूट्स को हराकर अपना अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल्स रिटेन किया। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड काफी अच्छा था लेकिन ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।
4- WWE SmackDown में मैक्सिमम मेल मॉडल्स की लूजिंग स्ट्रीक जारी रहना
WWE SmackDown में इस हफ्ते मैक्सिमम मेल मॉडल्स (मासे & मानसूर) ने टैग टीम मैच में न्यू डे का सामना किया। इस मैच में मासे & मानसूर ने न्यू डे को काफी टक्कर दी थी लेकिन अंत में न्यू डे यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे। इस हार के साथ ही मैक्सिमम मेल मॉडल्स की लूजिंग स्ट्रीक जारी रही और यह शो में हुई बड़ी गलती थी।
बता दें, मासे & मानसूर मैक्सिमम मेल मॉडल्स जॉइन करने के बाद से ही तीन टैग टीम मैचों का हिस्सा रह चुके हैं और इन तीनों ही मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। देखा जाए तो अभी तक मासे & मानसूर का मैक्सिमम मेल मॉडल्स जॉइन करना इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए फायदेमंद साबित नहीं हुआ है और लगातार हार से इन दोनों सुपरस्टार्स को काफी नुकसान हो रहा है। यही कारण है कि मासे & मानसूर को बेहतर बुकिंग मिलनी चाहिए।
3- रोंडा राउजी का शो में इस्तेमाल नहीं होना
WWE सुपरस्टार रोंडा राउजी Extreme Rules में लिव मॉर्गन के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं। यही कारण है कि इस मैच को सही तरह से बिल्ड करने के लिए उनका नियमित रूप से ब्लू ब्रांड में इस्तेमाल होना जरूरी है। हालांकि, इस हफ्ते के शो में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।
देखा जाए तो रोंडा राउजी SmackDown के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनके मौजूद होने से ब्लू ब्रांड के बेहतर शोज देखने को मिलते हैं। यही कारण है कि इस हफ्ते शो में रोंडा राउजी का इस्तेमाल होना चाहिए था। बता दें, इस हफ्ते रोंडा राउजी की दुश्मन लिव मॉर्गन मैच लड़ते हुए दिखाई दी थीं और इस मैच में उन्होंने लेसी एवंस को हराया था।
2- ब्रॉन स्ट्रोमैन का ओटिस को हराने के लिए काफी संघर्ष करना
WWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ओटिस के खिलाफ मैच में अपना इन-रिंग रिटर्न किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस मैच में ओटिस को हराकर वापसी के बाद पहली जीत दर्ज की थी। हालांकि, स्ट्रोमैन को इस मैच में आसान जीत नहीं मिली थी बल्कि उन्हें ओटिस को हराने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था।
देखा जाए तो वापसी के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को 'मॉन्स्टर ऑफ मॉन्स्टर्स' निकनेम दिया गया है। हालांकि, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस हफ्ते ओटिस को हराने के लिए जिस तरह संघर्ष किया, इस तरह वो कभी भी खुद को WWE के मॉन्स्टर के रूप में स्थापित नहीं कर पाएंगे। यही कारण है कि इस हफ्ते हुए मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को ओटिस के खिलाफ आसान जीत के लिए बुक करना चाहिए था।
1- WWE SmackDown में रोमन रेंस और लोगन पॉल की दुश्मनी आगे नहीं बढ़ना
WWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस की वापसी हुई। याद दिला दें, हाल ही में रोमन रेंस का Crown Jewel में लोगन पॉल के खिलाफ मैच बुक किया गया था। यही कारण है कि उम्मीद थी कि ट्राइबल चीफ Crown Jewel में बुक हुए मैच का जिक्र करके शो में लोगन पॉल के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं।
हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और ऐसा लग रहा है कि फैंस को रोमन रेंस और लोगन पॉल का रिंग में आमना-सामना होते हुए देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। बता दें, रोमन रेंस ने इस हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद जे उसो को Honorary Uce की टी-शर्ट देकर उन्हें द ब्लडलाइन में ऑफिशियल रूप से शामिल करते हुए सभी को हैरान कर दिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।