SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) का यह सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) से पहले आखिरी एपिसोड था। ब्लू ब्रांड के इस शो के दौरान Survivor Series WarGames को लेकर काफी बिल्ड-अप देखने को मिला और इसके साथ ही बैकी लिंच (Becky Lynch) की चौंकाने वाली वापसी हुई।इसके अलावा SmackDown के इस एपिसोड के दौरान रिकोशे और सैंटोस इस्कोबार के रूप में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दो फाइनलिस्ट मिले। WWE ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का बेहतरीन शो दिया था लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी हुईं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में Survivor Series WarGames के लिए किसी नए मैच का ऐलान नहीं करना𝐃𝐫𝐚𝐕𝐞𝐧@WrestlingCoversBray Wyatt says he didn't attack LA Knight last week, then he's interrupted by another Uncle Howdy video.They cut to the back where LA Knight says he doesn't believe anything Bray just said. #SmackDown7715Bray Wyatt says he didn't attack LA Knight last week, then he's interrupted by another Uncle Howdy video.They cut to the back where LA Knight says he doesn't believe anything Bray just said. #SmackDown https://t.co/2bHuX9ZKdNWWE ने ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड से पहले Survivor Series WarGames के लिए केवल 5 मैचों का ऐलान किया था। यही कारण है कि ऐसा लगा था कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान कम-से-कम एक नए मैच का ऐलान किया जाएगा। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। देखा जाए तो WWE के पास इस इवेंट में एलए नाइट vs ब्रे वायट मैच बुक करने का ऑप्शन था।हालांकि, WWE ने यह मैच बुक करने के बजाए शो में एलए नाइट को चोटिल दिखाया। यही नहीं, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में नाइट पर एक बार फिर हमला हुआ। ऐसा लग रहा है कि WWE में ब्रे वायट vs एलए नाइट मैच देखने के लिए अभी इंतजार करना होगा।3- अधिकतर मैचों का दखल के जरिए अंत होना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में कुल 5 मैच देखने को मिले। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में हुए सैंटोस इस्कोबार vs बुच, द उसोज vs शेमस & ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन vs रिकोशे जैसे कई मैचों का दखल के जरिए अंत हुआ। देखा जाए तो दखल होने पर मैच के नतीजे पर काफी असर पड़ता है।दखल होने की वजह से कई बार डिजर्विंग सुपरस्टार्स मैच नहीं जीत पाते हैं। यही नहीं, दखल होने के कारण मैच देखने का मजा भी किरकिरा होता है। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में इतने ज्यादा मैचों में दखल कराना गलत फैसला था।2- ब्रॉन स्ट्रोमैन की हार View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला रिकोशे से हुआ। इस मैच में इम्पीरियम का दखल देखने को मिला था और इसका फायदा उठाकर रिकोशे ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन करते हुए मैच जीत लिया था। इस हार के साथ ही ब्रॉन स्ट्रोमैन की अनडिफिटेड स्ट्रीक समाप्त हो चुकी है।देखा जाए तो ब्रॉन स्ट्रोमैन इस वक्त हार डिजर्व नहीं करते थे। यही नहीं, इस हार के साथ ही ब्रॉन स्ट्रोमैन वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और शायद उनका गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच देखने के लिए लंबा इंतजार करना होगा। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हार के लिए बुक नहीं करना चाहिए था।1- WWE SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस का नज़र नहीं आना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते मेंस WarGames एडवांटेज मैच में द उसोज ने ड्रू मैकइंटायर & शेमस की टीम का सामना किया था। ड्रू मैकइंटायर & शेमस ने इस मैच में द उसोज को हराकर WarGames मैच में एडवांटेज हासिल किया था। इस दौरान वहां जमकर बवाल भी देखने को मिला था।बता दें, रोमन रेंस SmackDown के मेन इवेंट में हुए इस मैच और मैच के बाद भी दिखाई नहीं दिए थे। देखा जाए तो इस सैगमेंट के दौरान रोमन रेंस की काफी कमी खली थी। अगर रोमन रेंस मेन इवेंट में मौजूद होते तो शायद द उसोज को मैच में हार नहीं मिलती। यही नहीं, Survivor Series WarGames के बिल्ड-अप का भी बेहतर अंत देखने को मिलता।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।