WWE SmackDown: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिलीं

WWE SmackDown में इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ गलतियां देखने को मिलीं
WWE SmackDown में इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ गलतियां देखने को मिलीं

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के शो की शुरूआत में कायला ब्रैक्सटन नजर आईं और उन्होंने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का सस्पेंशन खत्म होने को लेकर बात की। जल्द ही, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) भी वहां नजर आएं और इसके बाद उन्होंने ब्रॉक लैसनर की काफी बेइज्जती की। बता दें, इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में रोमन के अगले चैलेंजर के लिए बैटल रॉयल मैच देखने को मिला था।

Ad

इसके अलावा इस हफ्ते ब्लू के शो में रिज हॉलैंड का इन-रिंग डेब्यू हुआ। वहीं, साशा बैंक्स, नेओमी के साथ टीम बनाकर टैग टीम मैच में शायना बैजलर & नटालिया की टीम का सामना करते हुए दिखाई दीं। साथ ही, ड्रू मैकइंटायर भी जैफ हार्डी के साथ मिलकर टैग टीम मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, इस हफ्ते का शो काफी अच्छा था लेकिन इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।

4- WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर का नया फ्यूड शुरू नहीं हो पाना

Ad

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान ड्रू मैकइंटायर ने जैफ हार्डी के साथ टीम बनाकर हैप्पी कॉर्बिन & मैडकैप मॉस की टीम का सामना किया था। इस मैच के दौरान दोनों टीम्स के बीच शानदार टक्कर देखने को मिली थी और खासकर, मैकइंटायर ने इस मैच के दौरान अपने प्रतिद्वंदियों पर दबदबा बनाया था। अंत में, मैकइंटायर ने मॉस को क्लेमोर किक देने के बाद जैफ के लिए काम आसान कर दिया था और हार्डी ने मॉस को स्वॉटन बॉम्ब देते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी।

हालांकि, मैकइंटायर को SmackDown का हिस्सा बने काफी वक्त बीत चुका है लेकिन इस हफ्ते के शो के दौरान भी उनका फ्यूड शुरू नहीं हो पाया। यही नहीं, मैकइंटायर को इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में हुए बैटल रॉयल मैच का भी हिस्सा नहीं बनाया गया था और यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि मैकइंटायर को फिलहाल यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री नहीं मिलेगी।

3- WWE SmackDown में किंग वुड्स का नजर नहीं आना

Ad

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते रोमन रेंस ने किंग वुड्स का क्राउन तोड़ दिया था। बता दें, इस घटना से एक हफ्ते पहले वुड्स को रोमन के खिलाफ DQ के जरिए जीत मिली थी। यही कारण है कि ऐसा लग रहा था कि वुड्स का रोमन के साथ फ्यूड देखने को मिल सकता है।

हालांकि, वुड्स इस हफ्ते के शो के दौरान दिखाई नहीं दिए और ब्रॉक लैसनर की वापसी का ऐलान होने के बाद ऐसा लग रहा है कि अब वुड्स को शायद ही रोमन के खिलाफ फ्यूड करने का मौका मिलेगा। यह देखना रोचक होगा कि रोमन द्वारा क्राउन तोड़े जाने के बाद भी वुड्स वापसी के बाद किंग के रूप में परफॉर्म करना जारी रखते हैं या नहीं।

2- WWE SmackDown में आईसी चैंपियनशिप को इस हफ्ते भी नजरअंदाज करना

Ad

WWE Survivor Series में यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा को DQ के जरिए जीत मिलने के बाद ऐसा लगा था कि अब नाकामुरा को चैंपियन के रूप में बेहतर बुकिंग मिलेगी। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown के शो के दौरान ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।

बता दें, इस हफ्ते के शो के दौरान एंजल vs रिक बूग्स का मैच देखने को मिला था और इस मैच में आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा रिंगसाइड पर मौजूद थे। देखा जाए तो इस हफ्ते के शो के दौरान आईसी चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन आगे बढ़ाने के बजाए एक बार फिर इस चैंपियनशिप को इग्नोर किया गया और इस हफ्ते के शो के दौरान हुई यह बड़ी गलती थी।

1- WWE SmackDown में बैटल रॉयल मैच में जैफ हार्डी की हार

Ad

WWE SmackDown के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के अगले चैलेंजर के लिए बैटल रॉयल मैच का आयोजन किया गया। इस मैच के दौरान सभी सुपरस्टार्स एक-दूसरे को एलिमिनेट करने की कोशिश कर रहे थे और अंत में जैफ ने हैप्पी कॉर्बिन को एलिमिनेट कर दिया था।

इसके बाद बेल बज गई और जैफ को विजेता घोषित कर दिया गया, हालांकि, जल्द ही, सैमी जेन पीछे से आकर जैफ को एलिमिनेट करके मैच के असल विजेता बने थे। बता दें, इस मैच के दौरान जैफ को फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा था और इस मैच में उनकी हार कराना बड़ी गलती थी। देखा जाए तो जैफ हार्डी, रोमन के लिए सैमी जेन से बेहतर प्रतिद्वंदी साबित हो सकते थे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications