WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के शो की शुरूआत में कायला ब्रैक्सटन नजर आईं और उन्होंने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का सस्पेंशन खत्म होने को लेकर बात की। जल्द ही, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) भी वहां नजर आएं और इसके बाद उन्होंने ब्रॉक लैसनर की काफी बेइज्जती की। बता दें, इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में रोमन के अगले चैलेंजर के लिए बैटल रॉयल मैच देखने को मिला था।इसके अलावा इस हफ्ते ब्लू के शो में रिज हॉलैंड का इन-रिंग डेब्यू हुआ। वहीं, साशा बैंक्स, नेओमी के साथ टीम बनाकर टैग टीम मैच में शायना बैजलर & नटालिया की टीम का सामना करते हुए दिखाई दीं। साथ ही, ड्रू मैकइंटायर भी जैफ हार्डी के साथ मिलकर टैग टीम मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, इस हफ्ते का शो काफी अच्छा था लेकिन इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर का नया फ्यूड शुरू नहीं हो पाना View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने आपको बताया कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान ड्रू मैकइंटायर ने जैफ हार्डी के साथ टीम बनाकर हैप्पी कॉर्बिन & मैडकैप मॉस की टीम का सामना किया था। इस मैच के दौरान दोनों टीम्स के बीच शानदार टक्कर देखने को मिली थी और खासकर, मैकइंटायर ने इस मैच के दौरान अपने प्रतिद्वंदियों पर दबदबा बनाया था। अंत में, मैकइंटायर ने मॉस को क्लेमोर किक देने के बाद जैफ के लिए काम आसान कर दिया था और हार्डी ने मॉस को स्वॉटन बॉम्ब देते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी।हालांकि, मैकइंटायर को SmackDown का हिस्सा बने काफी वक्त बीत चुका है लेकिन इस हफ्ते के शो के दौरान भी उनका फ्यूड शुरू नहीं हो पाया। यही नहीं, मैकइंटायर को इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में हुए बैटल रॉयल मैच का भी हिस्सा नहीं बनाया गया था और यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि मैकइंटायर को फिलहाल यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री नहीं मिलेगी।