WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है और इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड रंबल रंबल (Royal Rumble) 2022 से पहले ब्लू ब्रांड का आखिरी एपिसोड था। साशा बैंक्स (Sasha Banks) ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में चौंकाने वाली वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। वहीं, मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का सैगमेंट देखने को मिला था।साथ ही, शो में नेओमी आखिरकार सोन्या डेविल को हराकर उनसे अपना बदला लेने में कामयाब रही थीं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का फिउड अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसके अलावा शो में कुछ टैग टीम मैच भी देखने को मिले। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Royal Rumble के लिए SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान नहीं करनाWWE@WWEAll eyes (and axes) on the #SmackDown Tag Team Championship.@WWEUsos @Erik_WWE @Ivar_WWE7:41 AM · Jan 29, 2022686141All eyes (and axes) on the #SmackDown Tag Team Championship.@WWEUsos @Erik_WWE @Ivar_WWE https://t.co/HUBTcAFDvvवाइकिंग रेडर्स कुछ हफ्ते पहले ब्लू ब्रांड में हुए फेटल 4वे टैग टीम मैच को जीतते हुए SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज के नए चैलेंजर बने थे। यही नहीं, पिछले हफ्ते वाइकिंग रेडर्स ने लोस लोथारियस को हराते हुए काफी मोमेंटम हासिल किया था इसलिए उम्मीद थी कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान वाइकिंग रेडर्स vs द उसोज के SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया जा सकता है।हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और यह इस हफ्ते शो में हुई बड़ी गलती थी। बता दें, SmackDown की तरफ से Royal Rumble 2022 इवेंट के लिए केवल यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया है। यही कारण है कि शो में Royal Rumble 2022 के लिए SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया जाना चाहिए था। यह देखना रोचक होगा कि अंतिम समय में WWE इस मैच को Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में शामिल करने का फैसला करती है या नहीं।