WWE SmackDown: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिलीं 

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। समरस्लैम (SummerSlam) से पहले हुए स्मैकडाउन (SmackDown) के इस आखिरी एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) vs शेमस (Sheamus) का बेहतरीन मैच देखने को मिला। इसके साथ ही ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने एक बार फिर शो में दस्तक दी।

साथ ही, कई बड़े सुपरस्टार्स इस शो के दौरान दिखाई नहीं दिए। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के जरिए अगले इवेंट SummerSlam को जबरदस्त तरीके से हाइप करने की कोशिश गई। इसके अलावा SmackDown के इस एपिसोड में कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।

4- WWE SmackDown में मैक्सीमम मेल मॉडल्स का साधारण सैगमेंट

WWE SmackDown में इस हफ्ते मैक्सीमम मेल मॉडल्स ने समर बीच क्लेक्शन पेश किया। देखा जाए तो यह सैगमेंट कुछ खास नहीं था और इस सैगमेंट के जरिए इन सुपरस्टार्स को शायद ही कोई फायदा होगा। इसके साथ ही इस सैगमेंट के जरिए शो को बेहतर बनाने में भी मदद नहीं मिली थी।

देखा जाए तो यह शो के समय की बर्बादी थी इसलिए इस सैगमेंट की जगह WWE को किसी मैच या बेहतर सैगमेंट का आयोजन करना चाहिए था। बता दें, इस हफ्ते मैक्स डूप्री की वापसी देखने को मिली थी और वो समर बीच क्लेक्शन सैगमेंट के दौरान दिखाई दिए थे। इससे पहले अफवाह सामने आई थी कि मैक्स डूप्री को इस फैक्शन से हटा दिया गया है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

3- SummerSlam में होने जा रहे मैच से ठीक पहले रोंडा राउजी और लिव मॉर्गन का टैग टीम के रूप में काम करना

WWE SummerSlam में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में रोंडा राउजी और लिव मॉर्गन का आमना-सामना होना है। इस बड़े मैच से पहले ये दोनों सुपरस्टार्स इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में टैग टीम के रूप में काम करते हुई दिखाई दिए। बता दें, रोंडा राउजी & लिव मॉर्गन ने शो में हुए टैग टीम मैच में सोन्या डेविल & नटालिया की टीम को हराया था।

चूंकि, रोंडा राउजी और लिव मॉर्गन SummerSlam में एक-दूसरे के दुश्मन के रूप में उतरने वाली हैं इसलिए इस हफ्ते SmackDown में इन दोनों सुपरस्टार्स का टीम के रूप में काम करना समझ से परे था। देखा जाए तो यह इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में हुई बड़ी गलती थी। इसके बजाए शो में रोंडा राउजी और लिव मॉर्गन के बीच ब्रॉल कराना ज्यादा बेहतर साबित हो सकता था।

2- WWE SummerSlam के लिए किसी नए मैच का ऐलान नहीं करना

WWE SummerSlam के लिए केवल 8 मैच बुक किये गए हैं इसलिए उम्मीद थी कि इस बड़े इवेंट से पहले इस हफ्ते SmackDown में कुछ नए मैचों का ऐलान किया जाएगा। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और यह शो में हुई बड़ी गलती थी। देखा जाए तो WWE के पास SummerSlam में गुंथर vs शिंस्के नाकामुरा का मैच बुक करने का ऑप्शन था।

आईसी चैंपियन गुंथर vs शिंस्के नाकामुरा का यह मुकाबला काफी शानदार साबित हो सकता था लेकिन ऐसा लग रहा है कि कंपनी SummerSlam में यह मैच नहीं कराना चाहती है। इसके अलावा WWE के पास शो में SummerSlam के लिए सैथ रॉलिंस का नया मैच बुक करने का भी मौका था। बता दें, रिडल की चोट की वजह से उनका सैथ रॉलिंस के खिलाफ SummerSlam मैच कैंसिल कर दिया गया है।

1- WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का आमना-सामना नहीं होना

WWE SmackDown में इस हफ्ते SummerSlam में होने जा रहे रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर मैच को हाइप करने का आखिरी मौका था। देखा जाए तो रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का आमना-सामना कराने के अलावा इस मैच को शानदार तरीके से हाइप करने का कोई दूसरा बेहतर तरीका नहीं था। ब्रॉक लैसनर अपने इस मैच को हाइप करने के लिए शो में नजर भी आए थे।

हालांकि, रोमन रेंस अपने इस मैच को हाइप करने के लिए शो में मौजूद नहीं थे और इस वजह से उनका ब्रॉक लैसनर से आमना-सामना देखने को नहीं मिला। देखा जाए तो यह शो में हुई बड़ी गलती थी और अधिकतर फैंस भी इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना नहीं होने से जरूर नाखुश होंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now