WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के शो के दौरान वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूद नहीं थे और इस शो के दौरान उनकी काफी कमी खली। रोमन की अनुपस्थिति में द उसोज (The Usos), टैग टीम मैच में न्यू डे (New Day) का सामना करते हुए दिखाई दिए। वहीं, इसी शो के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) पर 1 मिलियन डॉलर का भारी जुर्माना लगाया।इसके अलावा शॉटजी ब्लैकहर्ट, SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर के नए चैलेंजर के रूप में सामने आईं, हालांकि, इस हफ्ते के शो में हुए नंबर 1 कंटेंडर मैच में ब्लैकहर्ट को हार मिली थी। वहीं, ड्रू मैकइंटायर एक बार फिर ओपन चैलेंज देते हुए दिखाई दिए। देखा जाए तो इस हफ्ते के ब्लू ब्रांड के एपिसोड को उतना बेहतरीन नहीं कहा जा सकता है और इस शो के दौरान कई गलतियां देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में द उसोज की हारWWE@WWE#KingWoods wants the @WWEUsos in a TRIAL BY COMBAT tonight on #SmackDown! @AustinCreedWins @TrueKofi6:37 AM · Oct 30, 20211057223#KingWoods wants the @WWEUsos in a TRIAL BY COMBAT tonight on #SmackDown! @AustinCreedWins @TrueKofi https://t.co/zXStIkIG44इस हफ्ते SmackDown में किंग जेवियर का सैगमेंट देखने को मिला था और इसी सैगमेंट के दौरान द उसोज ने दखल दिया था। इसके बाद जेवियर ने उसोज को Trial by Combat मैच के लिए चैलेंज कर दिया था और यह मैच शो के मेन इवेंट में देखने को मिला था। इस मैच के दौरान इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली।WWE@WWEA Royal Victory!King Woods and Sir Kofi take down the @WWEUsos on #SmackDown! @AustinCreedWins @TrueKofi7:28 AM · Oct 30, 20211085193A Royal Victory!King Woods and Sir Kofi take down the @WWEUsos on #SmackDown! @AustinCreedWins @TrueKofi https://t.co/0WXcvZdhdEअंत में, किंग जेवियर ने जिमी उसो को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी और देखा जाए तो रोमन की अनुपस्थिति में द उसोज को बड़ी हार झेलनी पड़ी है। द उसोज वर्तमान SmackDown टैग टीम चैंपियंस हैं और वो द ब्लडलाइन का भी हिस्सा हैं इसलिए उनकी इस हफ्ते के शो के दौरान हार होना बड़ी गलती है।