SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान जॉन सीना को (Fastlane) 2023 के लिए एलए नाइट (LA Knight) के रूप में टैग टीम पार्टनर मिला। इसके अलावा रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) अपना यूएस टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई दिए।ब्लू ब्रांड में बॉबी लैश्ले और स्ट्रीट प्रॉफिट्स की स्टोरीलाइन भी आगे बढ़ती हुई दिखाई दी। SmackDown का यह एपिसोड काफी अच्छा था लेकिन इसमें कुछ गलतियां भी हो गई थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में Cameron Grimes का Austin Theory के खिलाफ काफी जल्दी हार जाना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते कैमरन ग्राइम्स को लंबे समय बाद मैच लड़ने का मौका मिला। इस मैच में कैमरन ग्राइम्स ने ऑस्टिन थ्योरी को फाइट जरूर दी लेकिन थ्योरी अंत में ग्रेसन वॉलर द्वारा ग्राइम्स का ध्यान भटकाए जाने का फायदा उठाकर मैच जीतने में कामयाब रहे थे। यह काफी छोटा मैच था और पूर्व यूएस चैंपियन ने अपने प्रतिद्वंदी को लगभग 3 मिनट में हरा दिया था।देखा जाए तो कैमरन ग्राइम्स को मैच इतनी जल्दी हारने से काफी नुकसान हुआ है। यह ग्राइम्स की ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ लगातार दूसरी हार है। इससे पहले थ्योरी ने पूर्व NXT सुपरस्टार को 4 अगस्त को हुए SmackDown के एपिसोड में हराया था।3- WWE SmackDown में एक भी टैग टीम मैच नहीं होना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते कुल 4 सिंगल्स मैचों का आयोजन किया गया। इनमें से तीन मेंस सुपरस्टार्स के मैच थे जबकि एक विमेंस सुपरस्टार्स का मैच देखने को मिला था। वहीं, ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में एक भी टैग टीम मैच देखने को नहीं मिला।देखा जाए तो इस वक्त अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को Raw में ज्यादा फीचर किया जा रहा है। इस वजह से ब्लू ब्रांड के टैग टीम डिवीजन में रोमांच में थोड़ी कमी जरूर आई है। रोमांच बढ़ाने के लिए मौजूदा टैग टीम चैंपियंस फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट को SmackDown में भी अपने टाइटल्स डिफेंड करने चाहिए।2- WWE SmackDown में यूएस चैंपियनशिप मैच का रोलअप के जरिए अंत होना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते रे मिस्टीरियो ने अपने साथी सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड किया। यह बेहतरीन मैच साबित हुआ लेकिन इस मुकाबले का शानदार तरीके से अंत नहीं हो पाया। बता दें, सैंटोस इस्कोबार इस मुकाबले के अंत में रे मिस्टीरियो को फैंटम ड्राइवर देकर जीत हासिल करने के करीब थे।रे मिस्टीरियो ने सैंटोस की चाल नाकाम करते हुए फैंटम ड्राइवर को काउंटर करके रोलअप के जरिए उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया था। रे मिस्टीरियो ने पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में अपनी टीम को स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ टैग टीम मैच में रोलअप के जरिए ही जीत दिलाई थी। देखा जाए तो रोलअप के जरिए किसी भी मुकाबले का अंत करना काफी बेकार तरीका है।1- WWE SmackDown में Bobby Lashley और Street Profits के बीच मनमुटाव काफी जल्दी समाप्त हो जाना View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि पिछले हफ्ते रे मिस्टीरियो & सैंटोस इस्कोबार ने टैग टीम मैच में स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हराया था। इस वजह से बॉबी लैश्ले और स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच मनमुटाव पैदा हो गया था। बता दें, SmackDown में इस हफ्ते हुए रे मिस्टीरियो vs सैंटोस इस्कोबार मैच के बाद स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने सैंटोस इस्कोबार पर हमला कर दिया था।इस वजह से लैश्ले काफी खुश हो गए थे और वो स्ट्रीट प्रॉफिट्स को गले लगाते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, बॉबी लैश्ले और स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच मनमुटाव अभी शुरू ही हुआ था और इसे इतनी जल्दी समाप्त नहीं करना चाहिए था। अगर WWE आने वाले कुछ हफ्तों तक द अलमाइटी और स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच मनमुटाव दिखाना जारी रखती तो यह स्टोरीलाइन बेहतर बन सकती थी।