इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के जरिए ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी देखने को मिली। लैसनर की वापसी की वजह से शो के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिली। बता दें, इस हफ्ते SmackDown के शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने सैमी जेन (Sami Zayn) के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया था। साथ ही, शो के दौरान किंग वुड्स (King Woods) और कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) वापसी करते हुए दिखाई दिए।वहीं, इस हफ्ते SmackDown में टोनी स्टॉर्म ने शार्लेट फ्लेयर से अपनी बेइज्जती का बदला लिया। इसके अलावा शो में लोस लोथारियस, वाइकिंग रेडर्स को हराने में कामयाब रहे थे। साथ ही, सिजेरो vs शेमस का भी मैच देखने को मिला था। हालांकि, लैसनर की वापसी से इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो का रोमांच जरूर बढ़ा था लेकिन शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा के लिए कोई प्लान नहीं होनाWWE@WWE🙌🙌🙌#SmackDown @rickboogswwe @ShinsukeN @Erik_WWE @Ivar_WWE @PatMcAfeeShow7:22 AM · Dec 4, 2021900187🙌🙌🙌#SmackDown @rickboogswwe @ShinsukeN @Erik_WWE @Ivar_WWE @PatMcAfeeShow https://t.co/mfzFZ1fvYZWWE SmackDown में इस हफ्ते लोस लोथारियस (एंजल & हम्बर्टो) ने वाइकिंग रेडर्स का टैग टीम मैच में सामना किया। इस मैच के दौरान आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा और रिक बूग्स भी रिंगसाइड पर मौजूद थे। बता दें, इस मैच में नाकामुरा और रिक बूग्स, एंजल & हम्बर्टो का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, इसके बावजूद भी एंजल & हम्बर्टो इस मैच में वाइकिंग रेडर्स को हराने में कामयाब रहे थे।WWE@WWEDespite the best efforts of @ShinsukeN & @rickboogswwe, #LosLotharios take down the #VikingRaiders on #SmackDown.@humberto_wwe @AngelGarzaWwe7:21 AM · Dec 4, 2021537131Despite the best efforts of @ShinsukeN & @rickboogswwe, #LosLotharios take down the #VikingRaiders on #SmackDown.@humberto_wwe @AngelGarzaWwe https://t.co/6NYGMoDNnpमैच हारने की वजह से वाइकिंग रेडर्स गुस्सा जरूर थे लेकिन इसके बाद वो नाकामुरा और रिक बूग्स के साथ जाकर डांस करने लगे थे। नाकामुरा का आईसी चैंपियन होने के बावजूद भी उन्हें इस तरह बुक करना समझ से परे है और ऐसा लग रहा है कि WWE के पास आईसी चैंपियन नाकामुरा के लिए कोई प्लान नहीं है।