SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। इसके अलावा एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) को लेकर भी काफी बिल्ड-अप देखने को मिला। साथ ही, शो में कई Raw सुपरस्टार्स दिखाई दिए थे और उन्हें शो में मैच लड़ने का मौका मिला था।बता दें, इस हफ्ते SmackDown के शो का अंत सिक्स-मैन टैग टीम मैच के जरिए हुआ था। हालांकि, ब्लू ब्रांड का यह शो काफी अच्छा था लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में मेल सुपरस्टार्स का केवल एक मैच देखने को मिलना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते मेल सुपरस्टार्स का केवल एक सिंगल्स मैच देखने को मिला। बता दें, यह मैच ड्रू मैकइंटायर और ऑस्टिन थ्योरी के बीच हुआ था। इस मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था और देखा जाए तो शो में मेल सुपरस्टार्स का केवल एक सिंगल्स मैच कराना काफी हैरान करता है।ऐसा इसलिए है क्योंकि फैंस को अधिकतर मेल सुपरस्टार्स के सिंगल्स मैच ही पसंद आते हैं। हालांकि, WWE ने SmackDown के इस शो को अलग तरीके से बुक करते हुए टैग टीम और विमेंस डिवीजन को ज्यादा तरजीह दी थी। देखा जाए तो ब्लू ब्रांड में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनका शो में ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है और कंपनी चाहती तो इन सुपरस्टार्स को सिंगल्स मैच में मौका दे सकती थी।3- इम्पीरियम के साथ सैगमेंट के दौरान शेमस का उनके साथियों के बिना इस्तेमाल होनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Imperium beat down Sheamus!#WWE #SmackDown204Imperium beat down Sheamus!#WWE #SmackDown https://t.co/3DKqT4n97MWWE SmackDown में इस हफ्ते इम्पीरियम का सैगमेंट देखने को मिला था और इस सैगमेंट के दौरान शेमस दखल देते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, इस दौरान शेमस के साथ उनके साथी रिज हॉलैंड और बुच मौजूद नहीं थे। शेमस को अपने साथियों के बिना आना काफी भारी पड़ गया था और इम्पीरियम ने उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी थी।देखा जाए तो अगर इस सैगमेंट के दौरान शेमस के साथ उनके साथी मौजूद होते तो इन दोनों फैक्शंस के बीच बेहतर ब्रॉल देखने को मिलता। इस वजह से अगले हफ्ते SmackDown में होने जा रहे शेमस vs गुंथर और Extreme Rules में होने जा रहे इम्पीरियम vs ब्रॉलिंग ब्रूट्स मैच को लेकर रोमांच काफी बढ़ जाता।2- WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन का इस्तेमाल नहीं होना View this post on Instagram Instagram PostWWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन को वापसी किए हुए काफी समय हो चुका है और वापसी के बाद वो अल्फा अकादमी के साथ फिउड करते हुए दिखाई दिए हैं। देखा जाए तो ब्रॉन स्ट्रोमैन को नए सिरे से मॉन्स्टर के रूप में बिल्ड किया जा रहा है इसलिए उनका शोज में नियमित रूप से इस्तेमाल करने की जरूरत है। हालांकि, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन का इस्तेमाल नहीं किया गया और यह शो में हुई बड़ी गलती थी।बता दें, अगले हफ्ते Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन को अल्फा अकादमी के चैड गेबल का सामना करना है और अल्फा अकादमी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में मौजूद थे। देखा जाए तो WWE के पास Raw में होने जा रहे ब्रॉन स्ट्रोमैन vs चैड गेबल मैच को हाइप करने का मौका था लेकिन उन्होंने यह मौका हाथ से जाने दिया।1- WWE SmackDown में ऑस्टिन थ्योरी को खराब बुकिंग मिलना जारी रहना View this post on Instagram Instagram Postजब विंस मैकमैहन WWE के चेयरमैन हुआ करते थे तो ऑस्टिन थ्योरी को भविष्य के स्टार के रूप में तैयार किया जा रहा था। हालांकि, ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद चीज़ें पूरी तरह बदल चुकी हैं और पिछले कुछ समय से थ्योरी को कुछ खास बुकिंग नहीं मिल रही है। इस हफ्ते SmackDown में भी ऑस्टिन थ्योरी को खराब बुकिंग मिलना जारी रहा।बता दें, इस हफ्ते ऑस्टिन थ्योरी को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ सिंगल्स मैच में DQ के जरिए हार मिली। इसके बाद मेन इवेंट में हुए सिक्स-मैन टैग टीम मैच में ड्रू मैकइंटायर ने ऑस्टिन थ्योरी को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसी के साथ थ्योरी की हार का सिलसिला जारी है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी का ऑस्टिन थ्योरी को टॉप सुपरस्टार के रूप में बुक करने का कोई प्लान नहीं है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।