SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान ब्रे वायट (Bray Wyatt) का शानदार मैच देखने को मिला। वहीं, शो का अंत गुंथर (Gunther) vs रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के बेहतरीन आईसी चैंपियनशिप मैच से हुआ।
इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान Crown Jewel 2022 को आखिरी बार हाइप किया गया। हालांकि, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का एपिसोड काफी अच्छा था लेकिन इस एपिसोड के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एक एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।
4- एलए नाइट को क्लीन जीत के लिए बुक नहीं करना
WWE SmackDown में इस हफ्ते एलए नाइट का रिकोशे के खिलाफ मैच देखने को मिला। नाइट यह मैच जीतने में कामयाब रहे, हालांकि, उन्होंने रोप्स का सहारा लेकर चीटिंग के जरिए मैच जीता था। देेखा जाए तो एलए नाइट की कुछ ही समय पहले ब्लू ब्रांड में रेसलर के रूप में वापसी हुई है।
मेन रोस्टर दर्शक उनसे अच्छी तरह परिचित नहीं हैं। यही कारण है कि उन्हें बेहतरीन बुकिंग देकर दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाने की जरूरत है। इस वजह से एलए नाइट को इस हफ्ते SmackDown में रिकोशे के खिलाफ मैच में चीटिंग की जगह क्लीन जीत के लिए बुक करना बेहतर होता।
3- बड़े मैच से पहले द ब्रॉलिंग ब्रूट्स को कमजोर दिखाना
WWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रॉलिंग ब्रूट्स का द ब्लडलाइन के साथ ब्रॉल देखने को मिला था। इस ब्रॉल के दौरान ब्रॉलिंग ब्रूट्स की मदद करने के लिए न्यू डे मौजूद थे। इसके बावजूद भी द ब्लडलाइन ने इस ब्रॉल के दौरान द ब्रॉलिंग ब्रूट्स और न्यू डे पर हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी।
देखा जाए तो ब्रॉलिंग ब्रूट्स Crown Jewel में द उसोज के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं। यही कारण है कि इस बड़े मैच से पहले ब्रॉलिंग ब्रूट्स को कमजोर दिखाने की गलती नहीं करनी चाहिए थी और इस वजह से फैंस के मन में इस मैच को लेकर दिलचस्पी जरूर कम हुई होगी।
2- लोगन पॉल और रोमन रेंस में से किसी का भी अपने मैच को हाइप करने के लिए शो में मौजूद नहीं होना
WWE Crown Jewel में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और लोगन पॉल के बीच मैच होने जा रहा है। यह सऊदी अरब में होने जा रहे सबसे बड़े मैचों में से एक है। यही कारण है कि उम्मीद थी कि Crown Jewel से ठीक पहले SmackDown के आखिरी एपिसोड में इस मैच को लेकर जबरदस्त बिल्ड-अप देखने को मिलेगा।
हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और ये दोनों ही सुपरस्टार्स शो में नज़र नहीं आए थे। देखा जाए तो यह शो में बहुत बड़ी गलती थी और Crown Jewel में होने जा रहे अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को हाइप करने के लिए इन दोनों में से किसी एक सुपरस्टार को शो में मौजूद रहना चाहिए था।
1- WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन और MVP के सैगमेंट के दौरान ओमोस का नज़र नहीं आना
WWE SmackDown में इस हफ्ते MVP का सैगमेंट देखने को मिला था। MVP इस सैगमेंट के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए प्रतिद्वंदी के रूप में 5 लोकल रेसलर्स लेकर आए थे लेकिन स्ट्रोमैन ने उन सभी रेसलर्स पर हमला करके उनकी हालत खराब कर दी थी। यही नहीं, स्ट्रोमैन ने MVP पर भी हमला कर दिया था।
बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने MVP की स्टिक तोड़ने के बाद उन्हें तीन रनिंग पावरस्लैम देकर धराशाई कर दिया था। गौर करने वाली बात यह है कि इस सैगमेंट के दौरान स्ट्रोमैन के प्रतिद्वंदी ओमोस मौजूद ही नहीं थे। देखा जाए तो इस सैगमेंट के दौरान MVP के साथ-साथ ओमोस को वहां मौजूद होना चाहिए था और ऐसा होता तो Crown Jewel में होने जा रहे ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ओमोस मैच के बिल्ड-अप का बेहतर तरीके से अंत हो पाता।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।