SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। बता दें, यह स्मैकडाउन (SmackDown) का सीजन प्रीमियर एपिसोड था और इस शो की शुरूआत में ट्रिपल एच (Triple H) नजर आए थे। सीजन प्रीमियर होने के नाते WWE ने ब्लू ब्रांड के इस शो को बेहतरीन बनाने की कोशिश की थी।
इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान पहली बार WWE रिंग में रोमन रेंस और लोगन पॉल का आमना-सामना हुआ था। वहीं, इस शो का अंत गुंथर vs शेमस के आईसी चैंपियनशिप रीमैच से हुआ था। हालांकि, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का शो काफी अच्छा था लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।
4- WWE SmackDown में रोंडा राउजी और लिव मॉर्गन का शो में Extreme Rules मैच को हाइप करने के लिए इस्तेमाल नहीं होना
WWE Extreme Rules में लिव मॉर्गन को रोंडा राउजी के खिलाफ एक्सट्रीम रूल्स मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड करना है। चूंकि, यह बहुत बड़ा मैच होने जा रहा है, उम्मीद थी कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में Extreme Rules से ठीक पहले इस मैच को आखिरी बार हाइप करने के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना कराया जाएगा। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।
देखा जाए तो यह शो में हुई बड़ी गलती थी। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में वीडियो पैकेज दिखाकर इस मैच को हाइप करने की कोशिश की गई थी। हालांकि, अगर रोंडा राउजी और लिव मॉर्गन का शो में इस्तेमाल किया जाता तो इस मैच को बेहतर तरीके से हाइप किया जा सकता था।
3- न्यू डे और द उसोज का एक बार फिर टाइटल फिउड शुरू होने के संकेत देना
न्यू डे ने इस हफ्ते SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ टीम बनाकर सिक्स-मैन टैग टीम मैच में द उसोज & सैमी ज़ेन की टीम का सामना किया था। इस मैच में न्यू डे ने जिमी उसो पर अपना फिनिशर लगाते हुए मैच जीत लिया था। न्यू डे को द उसोज के खिलाफ मिली बड़ी जीत के जरिए WWE ने शायद इन दोनों टीम्स के बीच टाइटल फिउड शुरू होने के संकेत दिए हैं।
हालांकि, WWE में कई मौकों पर टैग टीम चैंपियनशिप के लिए न्यू डे और द उसोज के बीच फिउड देखने को मिल चुका है। यही कारण है कि एक बार फिर इन दोनों टीम्स के बीच फिउड शुरू करना सही नहीं रहेगा। वैसे भी, इस वक्त SmackDown में टैग टीम्स की भरमार है और द उसोज के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप फिउड में किसी दूसरी टीम को मौका मिलना चाहिए।
2- शेमस vs गुंथर मैच का अंत
WWE SmackDown में इस हफ्ते शेमस और गुंथर का आईसी चैंपियनशिप रीमैच में आमना-सामना हुआ था। जैसा कि उम्मीद थी कि यह काफी शानदार मैच साबित हुआ था और गुंथर ने इस मैच में शेमस को हराते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था। हालांकि, यह काफी बेहतरीन मैच साबित हुआ लेकिन इस मैच के अंत ने काफी निराश किया।
बता दें, गुंथर ने शेमस पर शिलैग से हमला करने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया था। देखा जाए तो इतने बड़े मैच का इस तरह अंत करना काफी साधारण फैसला था और इस मैच का बेहतर तरीके से अंत किया जाना चाहिए था। चूंकि, इस मैच में गुंथर ने चीटिंग के जरिए शेमस को हराया था, यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच तीसरा मैच देखने को मिलता है या नहीं।
1- WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर का एक बार फिर कैरियन क्रॉस के सामने कमजोर पड़ना
WWE SmackDown में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर और कैरियन क्रॉस के बीच ब्रॉल देखने को मिला था। इस ब्रॉल की शुरूआत में ड्रू मैकइंटायर ने कैरियन क्रॉस पर दबदबा बनाया था। हालांकि, जल्द ही, क्रॉस ने वापसी करते हुए मैकइंटायर पर स्ट्रैप से हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी।
यह पहला मौका नहीं है जब ड्रू मैकइंटायर ब्रॉल के दौरान कैरियन क्रॉस के सामने कमजोर पड़ गए हो बल्कि ऐसा कई बार देखने को मिल चुका है। देखा जाए तो इस वजह से ड्रू मैकइंटायर की ताकतवर सुपरस्टार की छवि को काफी नुकसान हो रहा है। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में एक बार फिर ड्रू मैकइंटायर को कैरियन क्रॉस के खिलाफ कमजोर दिखाना बड़ी गलती थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।