WWE SmackDown: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिलीं

4 mistakes wwe smackdown
बड़ी गलतियां जो WWE ने SmackDown में की

SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते कई धमाकेदार मुकाबले और सैगमेंट्स ने फैंस का दिल जीता है। शो में एजे स्टाइल्स (AJ Styles), एलए नाइट (LA Knight) और ओस्का (Asuka) समेत अन्य सभी सुपरस्टार्स ने ब्लू ब्रांड के एपिसोड को यादगार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इसी इवेंट में द जजमेंट डे को एक नई दुश्मन टीम मिलने के संकेत भी दिए गए हैं। कुल मिलाकर शो काफी अच्छा रहा, लेकिन कुछ चीज़ें ऐसी भी रहीं जो लोगों का दिल जीतने में नाकाम रहीं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 बड़ी गलतियों के बारे में, जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown में की हैं।

#)WWE SmackDown का शुरुआती मैच बोरिंग रहा

SmackDown की शुरुआत एक विमेंस टैग टीम मैच से हुई थी, जिसमें शार्लेट फ्लेयर और शॉट्ज़ी ने टीम बनाकर बेली और इयो स्काई की जोड़ी का सामना किया था। मैच को जिस तरीके से बिल्ड किया गया, उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे इस पूरी स्टोरीलाइन का उद्देश्य शॉट्ज़ी को मजबूत दिखाना है।

यहां तक कि अंत में शॉट्ज़ी ने बेली को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। हालांकि कुछ मोमेंट्स को फैंस ने चीयर किया, लेकिन बेबीफेस टीम को जीतने पर भी कुछ खास रिएक्शन नहीं मिला था। कुल मिलाकर देखा जाए तो मैच काफी हद तक बोरिंग रहा और शो की शुरुआत इस तरह के मुकाबले से करना कंपनी की एक बहुत बड़ी गलती रही।

#)जिमी उसो को सिंगल्स पुश देने के बजाय द ब्लडलाइन में जाने के लिए बुक करना

आपको याद दिला दें कि SummerSlam 2023 में जिमी उसो के धोखे के कारण जे उसो को रोमन रेंस के खिलाफ ट्राइबल कॉम्बैट मैच में हार मिली थी। जिमी अभी तक अपनी सफाई में कहते आ रहे थे कि वो जे उसो को रोमन की तरह स्वार्थी नहीं बनने देना चाहते और जरूरत पड़ी तो अन्य मौकों पर भी अपने भाई को ऐसी बेकार जीत दर्ज करने से रोकने का प्रयास करेंगे।

मगर SmackDown में इस हफ्ते जिमी ने खुद स्पष्ट किया कि वो दोबारा द ब्लडलाइन में आना चाहते हैं। एक तरफ WWE द्वारा जिमी को सिंगल्स परफॉर्मर के रूप में हाइप करना और अब उन्हें दोबारा द ब्लडलाइन में जाने के लिए बुक करने का फैसला समझ से परे है।

#)मेन चैंपियन की गैरमौजूदगी में रे मिस्टीरियो का भी शो में ना होना

WWE SmackDown की मौजूदा स्थिति की बात करें तो ब्रांड के टॉप सुपरस्टार रोमन रेंस अभी ब्रेक पर चल रहे हैं। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन अभी कितने हफ्तों तक गायब रहने वाले हैं, इस बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है।

ऐसी स्थिति में रे मिस्टीरियो के रूप में एक दिग्गज सुपरस्टार और मौजूदा यूएस चैंपियन भी ब्लू ब्रांड के एपिसोड से गायब रहे। 2 मेन चैंपियंस का शो में ना आना अच्छी बुकिंग के संकेत बिल्कुल नहीं हैं। इयो स्काई ही एकमात्र सिंगल्स चैंपियन रहीं, जिन्हें इस हफ्ते SmackDown में परफॉर्म करते देखा गया था।

#)WWE के पास कोई नया प्लान नहीं?

पिछले कुछ हफ्तों की बात करें तो एजे स्टाइल्स मुख्य रूप से द ब्लडलाइन मेंबर्स की आंखों में कांटे की तरह चुभ रहे हैं। इस सबकी शुरुआत जिमी उसो के कारण हुई, जिन्होंने स्टाइल्स की टीम मेंबर मिचीन के साथ बुरा व्यवहार किया था। वहीं अब स्टाइल्स को काफी मजबूत दिखाया जा रहा है और रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में वो पॉल हेमन पर भी तंज कसते हुए दिखाई दिए हैं।

आपको याद दिला दें कि हेमन पहले भी इस तरह की परिस्थिति से गुजर चुके हैं। साल 2013 में पॉल हेमन ने सीएम पंक को धोखा दिया था और उस समय ब्रॉक लैसनर के ब्रेक पर जाने के दौरान पंक ने द बीस्ट के एडवोकेट को निशाना बनाया था।

अब उसी तरह रोमन के ब्रेक के दौरान स्टाइल्स ने उनके स्पेशल काउंसिल को SmackDown में अपना टारगेट बनाने की कोशिश की थी, लेकिन जिमी ने आकर उन्हें बचा लिया था। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कंपनी के पास स्टाइल्स की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने का कोई नया तरीका मौजूद नहीं है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications