WWE SmackDown: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में नहीं होनी चाहिए 

WWE SmackDown में इस हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस वापसी करते हुए दिखाई देंगे
WWE SmackDown में इस हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस वापसी करते हुए दिखाई देंगे

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी होने वाली है। यह बात तो पक्की है कि उनकी वापसी से शो का रोमांच काफी बढ़ने वाला है। वहीं, पिछले हफ्ते SmackDown में अपना डेब्यू करने वाली जाया ली इस हफ्ते के शो के दौरान मेन रोस्टर में पहला मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकती हैं।

इसके अलावा SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर और टोनी स्टॉर्म की दुश्मनी भी आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती हैं। साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते के शो के दौरान एक बार फिर ब्रॉक लैसनर नजर आने वाले हैं या नहीं। वहीं, SmackDown में ड्रू मैकइंटायर पर भी सभी की निगाहें होगी कि उनका अगला कदम क्या होने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में नहीं होनी चाहिए।

4- WWE SmackDown में जाया ली को डेब्यू मैच में हार मिलना

पिछले हफ्ते WWE SmackDown में जाया ली का शानदार डेब्यू देखने को मिला था और डेब्यू के बाद जाया ली ने सोन्या डेविल, नटालिया & शायना बैजलर के खिलाफ लड़ाई में नेओमी का साथ दिया था। ये तीनों सुपरस्टार्स ब्रॉल में जाया और नेओमी के आगे टिक नहीं पाए थे। चूंकि, SmackDown में जाया का डेब्यू हो चुका है, इस हफ्ते के शो के दौरान वो इस ब्रांड में अपना पहला मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकती हैं।

देखा जाए तो जाया ने डेब्यू के तुरंत बाद ही सोन्या डेविल से दुश्मनी कर ली है। यही कारण है कि अगर इस हफ्ते जाया का मैच होता है तो इस मैच में सोन्या उन्हें हार दिलाने की कोशिश कर सकती हैं। हालांकि, जाया का SmackDown में पहले ही मैच में हारना सही नहीं रहेगा। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में जाया ली को मैच में हार के लिए बुक करने की गलती नहीं करनी चाहिए।

3- WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा को एक बार फिर टैग टीम मैच में बुक करना

WWE आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा पिछले हफ्ते SmackDown में रिक बूग्स के साथ मिलकर टैग टीम मैच में लोस लोथारियस की टीम का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच में नाकामुरा ने आसानी से अपनी टीम को जीत दिला दी थी और यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि उन्हें अब अच्छी बुकिंग मिलने वाली है।

हालांकि, इस हफ्ते नाकामुरा को एक बार फिर टैग टीम मैच में बुक करने की गलती नहीं करनी चाहिए। इसके बजाए शो में नाकामुरा को आईसी चैंपियन के रूप में बिल्ड करने पर ध्यान देना चाहिए। वैसे भी, खराब बुकिंग की वजह से पिछले कुछ महीनों में आईसी चैंपियनशिप की वैल्यू में कमी आई है।

2- Day 1 के लिए शार्लेट फ्लेयर vs टोनी स्टॉर्म के SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का ऐलान नहीं होना

पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए वर्तमान चैंपियन शार्लेट फ्लेयर vs टोनी स्टॉर्म का मैच देखने को मिला था। इस मैच में टोनी की DQ के जरिए जीत हुई थी लेकिन अभी तक यह चीज़ साफ नहीं हुई है कि टोनी को शार्लेट के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में मौका मिलेगा या नहीं।

हालांकि, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान Day 1 के लिए शार्लेट फ्लेयर vs टोनी स्टॉर्म के SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का ऐलान जरूर होना चाहिए। वैसे भी, इन दोनों सुपरस्टार्स के फ्यूड को शुरू हुए काफी वक्त बीत चुका है और अब टोनी को चैंपियनशिप मैच में मौका मिलना चाहिए।

1- WWE SmackDown में रोमन रेंस का वापसी के बाद पॉल हेमन को सबक नहीं सिखाना

WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद से ही पॉल हेमन के उनके साथ होने के एक बार फिर संकेत मिलने लगे हैं। बता दें, पिछले हफ्ते पॉल हेमन, लैसनर के साथ सैगमेंट में दिखाई दिए थे और उन्होंने लैसनर को फ्यूचर यूनिवर्सल चैंपियन भी कहा था। यही नहीं, हेमन के उकसाने पर ही लैसनर ने सैमी पर हमला किया था।

चूंकि, हेमन वर्तमान समय में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के स्पेशल काउंसिल हैं इसलिए रोमन को वापसी के बाद हेमन से सख्ती से पेश आते हुए उनके लैसनर के साथ होने की सच्चाई का पता लगाना चाहिए। अगर रोमन वापसी के बाद ऐसा करते हैं तो इससे शो का भी रोमांच बढ़ेगा।

Quick Links