WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए ब्लू ब्रांड में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। बता दें, इस हफ्ते WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी होने जा रही है और उनकी वापसी से यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), सैमी जेन (Sami Zayn) और ऑफिशियल एडम पीयर्स (Adam Pearce) को काफी फर्क पड़ने वाला है। इसके साथ ही लैसनर की वापसी से इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो का रोमांच बढ़ने वाला है।इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि ड्रू मैकइंटायर इस हफ्ते के शो के दौरान क्या करने वाले हैं। बता दें, इस ब्रांड में आने के बाद से ही मैकइंटायर से डोमिनेंट परफॉर्मेंस देखने को मिली है लेकिन उन्हें अभी तक इस ब्रांड में ज्यादा मौके नहीं दिए गए हैं। इन सब चीजों के अलावा इस हफ्ते SmackDown में बाकी स्टोरीलाइंस आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में नहीं होनी चाहिए।4- WWE SmackDown में सैमी जेन से यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका छिनना View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते SmackDown में सैमी जेन ने बैटल रॉयल मैच जीतकर रोमन रेंस के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। हालांकि, अभी भी यह पक्का नहीं कहा जा सकता कि सैमी को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलने वाला है या नहीं। ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ हफ्ते पहले Raw में क्लियोपैट्रा ऐग को चुराने वाले शख्स को ढूढ़ने की वजह से सैमी को WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलने वाला था लेकिन विंस ने सैमी से यह मौका छीन लिया था। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान सैमी से यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका नहीं छिनना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि सैमी का वर्तमान गिमिक भले ही उतना खास ना हो लेकिन वो टैलेंटेड इन-रिंग परफॉर्मर हैं और वो रोमन के खिलाफ बेहतरीन मैच दे सकते हैं।