WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के शो के दौरान ड्राफ्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान कई बड़े सुपरस्टार्स को अपना ब्रांड बदलना पड़ा। बता दें, ऐज (Edge) को इस हफ्ते SmackDown के शो के दौरान Raw में ड्राफ्ट कर दिया गया। वहीं, ड्रू मैकइंटायर अब SmackDown का हिस्सा बन चुके हैं। बता दें, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) भी नजर आए थे और उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज (The Usos) पर हमला कर दिया था।WWE@WWE"All because of @HeymanHustle"... @BrockLesnar is a Free Agent.#SmackDown #WWEDraft7:06 AM · Oct 2, 20214860666"All because of @HeymanHustle"... @BrockLesnar is a Free Agent.#SmackDown #WWEDraft https://t.co/zBQtMViBKuकुछ हफ्ते पहले SmackDown में कायला ब्रैक्सटन ने खुलासा किया था कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि ब्रॉक लैसनर ड्राफ्ट में Raw का हिस्सा बनने वाले हैं। हालांकि, यह खबर गलत साबित हुई और लैसनर ने इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान खुद साफ कर दिया कि वो फ्री एजेंट ही बने रहेंगे। फ्री एजेंट बने रहने की वजह से लैसनर Raw और SmackDown दोनों जगह दिखाई दे सकेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्रॉक लैसनर फ्री एजेंट बने रहेंगे।4- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के लिमिटेड अपीयरेंस की वजह से उन्हें किसी ब्रांड में शामिल करने का मतलब नहीं बनता हैWWE@WWEThe BEAST. The MESSAGE.#SmackDown #UniversalTitle @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos5:49 AM · Oct 2, 20212520459The BEAST. The MESSAGE.#SmackDown #UniversalTitle @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/KtpWkuI4SAब्रॉक लैसनर ने WWE के साथ केवल डेढ़ साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और कहा जा रहा है कि इस दौरान वो 8 मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। इसका मतलब यह भी है कि लैसनर कुछ खास मौकों पर ही टेलीविजन पर नजर आएंगे। यही वजह है कि उन्हें ड्राफ्ट में किसी ब्रांड का हिस्सा बनाने का मतलब नहीं बनता था।गौर करने वाली बात यह है कि लैसनर ने उनके फ्री एजेंट रहने का कारण पॉल हेमन को बताया है। बता दें, लैसनर Crown Jewel में रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में सामना करते हुए नजर आएंगे। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में लैसनर ने अकेले ही रोमन रेंस & द उसोज को डोमिनेट किया था इसलिए यह देखना रोचक होगा कि Crown Jewel में रोमन किस प्रकार लैसनर का सामना कर पाते हैं।