3- WWE के दोनों ब्रांड्स को फायदा पहुंचाने के लिए
WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद से ही SmackDown का रोमांच काफी बढ़ गया है और इससे ब्लू ब्रांड को काफी फायदा भी हुआ है। हालांकि, रेड ब्रांड को भी अपनी रेटिंग सुधारने के लिए ब्रॉक लैसनर जैसे किसी सुपरस्टार की जरूरत है।
यही कारण है कि ब्रॉक लैसनर को ड्राफ्ट में किसी ब्रांड का हिस्सा बनाए जाने के बजाए उन्हें फ्री एजेंट ही रहने दिया गया। देखा जाए तो लैसनर के फ्री एजेंट होने की वजह से WWE के दोनों ब्रांड्स Raw और SmackDown को काफी फायदा होने वाला है।
Edited by Subham Pal