2- फॉक्स और यूएस नेटवर्क दोनों ही WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर को अपने शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं
वर्तमान समय में WWE Raw के प्रसारण की जिम्मेदारी यूएस नेटवर्क पर है जबकि SmackDown के प्रसारण की जिम्मेदारी फॉक्स नेटवर्क पर है। ये दोनों ही नेटवर्क्स अपने शो को बेहतर बनाना चाहते हैं। देखा जाए तो लैसनर के वापसी के बाद SmackDown जॉइन करने से यूएस नेटवर्क को शायद ही खुशी हुई होगी।
इसके बाद यूएस नेटवर्क ने जरूर WWE को जरूर ब्रॉक लैसनर को Raw का हिस्सा बनाने को कहा होगा। हालांकि, कंपनी फॉक्स नेटवर्क को भी नाराज नहीं करना चाहती होगी। यही कारण है कि लैसनर को फ्री एजेंट बना दिया गया है ताकि वह दोनों ब्रांड्स में नजर आ सके।
Edited by Subham Pal